वीवो टेक मार्केट में अपनी ‘एस’ सीरीज़ का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है और कंपनी जल्द ही Vivo S16 Series पर से पर्दा उठा सकती है। चर्चा है कि वीवो एस16 सीरीज़ के तहत Vivo S16 5G और Vivo S16 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इन वीवो स्मार्टफोंस को लेकर नई डिटेल सामने आई है जिसके मुताबिक वीवो एस16 5जी और वीवो एस16 प्रो 5जी फोन दिसंबर 2022 में ही यानी इसी महीने चीन में लॉन्च हो जाएंगे।
Vivo S16 series कब होगी लॉन्च
वीवो एस16 सीरीज़ के लॉन्च की जानकारी डिजीटल चैट स्टेशन के जरिये सामने आई है। टिपस्टर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि वीवो कंपनी अपने नए मोबाइल फोंस के साथ तैयार है तथा Vivo S16 और Vivo S16 Pro इसी महीने टेक मार्केट में उतार दिए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होंगे जो अगले साल 2023 में अन्य बाजारों में दस्तक देंगे। Vivo S16 series लॉन्च डिटेल्स के साथ ही कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठाया गया है जिनकी जानकारी आगे दी गई है।
Vivo S16 series में कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
सामने आई जानकारी के अनुसार Vivo S16 Pro स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर Vivo S16 स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। गौरतलब है कि ये दोनों ही 5जी वीवो मोबाइल फोन होंगे जो SA/NSA डुअल मोड 5जी पर काम करेंगे।
लीक की मानें तो वीवो एस16 प्रो स्मार्टफोन ओएलईडी पैनल वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा जो हाइ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस मोबाइल फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है और हो सकता है कि यह वीवो स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करे। यह फोन में वीवो वी1+ आईपीएस स्क्रीन दिए जाने की बात कह गई है।
Vivo S16 और Vivo S16 Pro दोनों स्मार्टफोंस में 80वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। हालांकि इस दोनों मोबाइल फोंस की बैटरी पावर क्या होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लीक के मुताबिक वीवो एस16 5जी फोन को black, blue और purple कलर में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं वीवो एस16 प्रो स्मार्टफोन black, green और orange gold कलर में मार्केट में एंट्री ले सकता है।