Vivo S16 5G Launch: वीवो ने आज टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ‘एस’ सीरीज़ का विस्तार किया है। कंपनी की ओर से तीन नए स्मार्टफोन Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e लॉन्च कर दिए गए हैं। ये तीनों मोबाइल फोन फिलहाल चीनी बाजार में उतारे गए हैं जो शानदार फीचर्स से लैस है। आगे हमनें सीरीज़ के बेस मॉडल एस16 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है।
Vivo S16 specifications
- 6.78 FHD+ AMOLED डिस्प्ले
- 12GB RAM + 512GB storage
- Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट
- 64MP Triple Rear Camera
- 50MP Selfie Camera
- 66W 4,600mAh battery
वीवो एस16 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह वीवो मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। इस फोन डिस्प्ले पर एचडीआर10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Vivo S16 5G फोन एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस 3 के साथ मिलकर काम करता है। 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 650 जीपीयू सपोट करता है। यह फोन LPDDR4X RAM और UFS 3.1 storage से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एस16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। Vivo S16 5G फोन तगड़े वाला 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है।
Vivo S16 डुअल सिम फोन है जो 5G SA/NSA और Dual 4G VoLTE दोनों पर काम करता है। 3.5एमएम जैक और एनएफसी सहित फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए वीवो एस16 5जी फोन 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।
Vivo S16 Price
वीवो एस16 5जी फोन चाइना में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। दो जहां 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं वहीं अन्य दो में 12जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन ने Black, Green और Gradient कलर में मार्केट में एंट्री ली है तथा वीवो एस16 की कीमत आप आगे पढ़ सकते हैं।
vivo S16 (8GB RAM + 128GB Storage): 2499 yuan (तकरीबन 29,500 रुपये)
vivo S16 (8GB RAM + 256GB Storage): 2699 yuan (तकरीबन 32,000 रुपये)
vivo S16 (12GB RAM + 256GB Storage): 2999 yuan (तकरीबन 35,500 रुपये)
vivo S16 (12GB RAM + 512GB Storage): 3299 yuan (तकरीबन 39,000 रुपये)