सस्ता 5जी वीवो मोबाइल, इसमें मिलती है 12GB RAM, 50MP कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग! देखें फुल डिटेल

Highlights
  • Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e चीन में लॉन्च हुए है।
  • वीवो एस16ई स्मार्टफोन Samsung Exynos 1080 चिपसेट पर काम करता है।
  • इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
  • यह वीवो फोन 66W fast charging से लैस है।

वीवो ‘एस’ सीरीज़ टेक मंच पर एंट्री ले चुकी है जिसके तहत तीन नए 5G Phone Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e लॉन्च हुए है। ये तीनों मोबाइल फोन फिलहाल चाइना में लाए गए हैं जो भारतीय बाजार में Vivo V27 Series के रूप में दस्तक दे सकते हैं। वीवो एस16 की डिटेल्स (यहां क्लिक कर) और एस16 प्रो की जानकारी (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं। आगे वीवो एस16ई प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का ब्यौरा दिया गया है।

Show Full Article

Vivo S16e 5g phone launch with 50mp camera and Exynos 1080 soc know price and specifications

Vivo S16e Specifications

  • 6.62″ FHD+ 120Hz डिस्प्ले
  • Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 66W fast charging

वीवो एस16ई स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

Vivo S16e 5g phone launch with 50mp camera and Exynos 1080 soc know price and specifications

Vivo S16e एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजनओएस 3 पर लॉन्च हुआ है। इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग का एक्सनॉस 1080 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी78 एमपी10 जीपीयू सपोर्ट करता है। LPDDR4X RAM और UFS 3.1 storage तकनीक पर काम करता है।

Vivo S16e 5g phone launch with 50mp camera and Exynos 1080 soc know price and specifications

फोटोग्राफी के लिए वीवो एस16ई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo S16e 5g phone launch with 50mp camera and Exynos 1080 soc know price and specifications

Vivo S16e डुअल सिम फोन है जो 5जी और 4जी दोनों पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,600एमएएच बैटरी दी गई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। इस फोन का डायमेंशन एमएम और वजन 187ग्राम है।

Vivo S16e Price

वीवो एस16ई 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में चीन में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 2099 युआन यानी 24,800 रुपये के करीब है। इसी तरह दूसरा वेरिएंट 2299 युआन यानी तकरीबन 27,000 रुपये की रेंज में लॉन्च हुआ है जो 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। Vivo S16e के सबसे बड़े मॉडल में 12GB+256GB दी गई है और इस प्राइस 2499 युआन (तकरीबन 29,500 रुपये) है। इस फोन ने Black, Purple और Green कलर में मार्केट में एंट्री ली है।

Key Specs

vivo S16e
Samsung Exynos 1080 | 8 GBProcessor
6.62 inches (16.81 cm) Display
50 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
4600 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

vivo S16 Rs. 29,690
92%
vivo S16 Pro Rs. 39,190
93%
vivo V25 5G Rs. 27,999
88%
See All Competitors
vivo S16e Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 24,890
Release Date:17-Apr-2023 (Expected)
Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

LEAVE A REPLY