Vivo S17 सीरीज में मिलेगा इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Vivo S17 लाइनअप में मिलेगा 6.78-इंच का AMOLED डिसप्ले
इस सीरीज के तीनों फोन में होगा 50MP सेल्फी कैमरा
Vivo होम मार्केच चीन में Vivo S17 सीरीज को 31 मई को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपकमिंग एस सीरीज के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। वीवो के इस स्मार्टफोन सीरीज को लेकर पहले खबर थी कंपनी Vivo S17 और S17 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने कर सकता है। हालांकि अब TENAA की लिस्टिंग से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक इस सीरीज में एक और मॉडल Vivo S17t लॉन्च हो सकता है। TENAA की लिस्टिंग में अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठ गया है।
Vivo के तीन स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2282A, V2283A, और V2284A के साथ TENAA पर लिस्ट हुए हैं। संभव है कि V2283A और V2284A मॉडल नंबर क्रमश: Vivo S17 और S17 Pro का है। वहीं V2282A मॉडल नंबर Vivo S17t का हो सकता है।
TENAA चीन की सरकारी टेलीकॉम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन एजेंसी है। इसका पूरा नाम टेलीकॉम्यूनिकेशन इक्यूपमेंट सर्टिफिकेशन सेंटर है। चीन में लॉन्च होने वाले सभी मोबाइल समेत टेलीकॉम डिवाइसेस को इस एजेंसी से सर्टिफिकेशन लेना आवश्यक है।
Vivo S17, S17 Pro और Vivo S17t के स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo S17 और S17t स्मार्टफोन में 6.78-इंच का AMOLED कर्व-एज डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1260 x 2800 पिक्सल होगा। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन को 8GB/12GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB/256GB और 512GB स्टोजे के साथ पेश किया जा सकता है।
Vivo S17 और S17t में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन में 50MP सेल्फी के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
TENAA की लिस्टिंग से पता चलता है कि Vivo S17 स्मार्टफोन में 2.5GHz का प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि क्वालकॉम का Snapdragon 782 हो सकता है। वहीं दूसरी ओर Vivo S17t स्मार्टफोन में 3GHz वाला प्रोसेसर दिया जाएगा। यह कौन सा प्रोसेसर होगा फिलहाल सामने नहीं आया है।
बात करें Vivo S17 Pro की तो इस फोन में 6.78-इंच का AMOLED कर्व ऐज डिस्प्ले दिया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो Vivo S17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा (50MP+12MP+8MP) सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में भी 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।
अपकमिंग Vivo S17 Pro स्मार्टफोन के आकार की बात करें तो 164.18 x 74.37 x 7.46mm और वजन 188 ग्राम है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो वीवो का यह फोन Android 13 OS पर आधारित OriginOS 3.1 पर रन करेगा।
वीवो के तीनों स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। इन स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले संभव है कि और भी जानकारी सामने आ सकती हैं।