Vivo S17t में होगा Dimensity 8050 प्रोसेसर, जानें सभी लीक स्पेसिफिकेशंस

vivo-s17t-specifications-leak
Highlights
  • Vivo S17 सीरीज में आ सकता है Vivo S17t स्मार्टफोन
  • TENAA लिस्टिंग पर भी देखा गया है डिवाइस
  • Vivo S17 मॉडल से मिलते-जुलते हो सकते है फीचर्स

मोबाइल निर्माता Vivo इन दिनों अपनी Vivo S17 सीरीज को लेकर चर्चा में है। दरअसल इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo S17 और Vivo S17 Pro स्मार्टफोन घरेलू बाजार चीन में पेश करने वाली है। इन दोनों फोन की एंट्री 31 मई को तय कर दी गई है। वहीं, इस सीरीज में एक नया मॉडल Vivo S17t होने की बात भी सामने आई है। इसके साथ ही Vivo S17t को TENAA लिस्टिंग पर भी देखा गया था। यही नहीं फिलहाल ताजा लीक में स्मार्टफोन के प्रोसेसर का खुलासा हुआ है। आइए, आगे आपको Vivo S17t स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल देते हैं।

Vivo S17t में मिलेगा Dimensity 8050 प्रोसेसर

जानकारी के लिए बता दें कि वीवो के Vivo S17t डिवाइस को लेकर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। बताया गया है कि डिवाइस में Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर प्राइस बाबा की रिपोर्ट में भी सामने आया है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन Vivo S17 सीरीज के Vivo S17 मॉडल से मिलते-जुलते होंगे।

vivo-s17

Vivo S17t के संभावित स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: वीवो के Vivo S17t स्मार्टफोन में 6.74 इंच का 1.5K+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  • प्रोसेसर: ताजा लीक में Vivo S17t में Dimensity 8050 प्रोसेसर होने की बात कही गई है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V प्राइमरी कैमरा लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लेंस से लैस हो सकता है।
  • बैटरी : बैटरी की बात करें तो Vivo S17t डिवाइस 4600 एमएएच की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
  • सुरक्षा: सुरक्षा के लिए डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here