Vivo ने इस साल मई में अपनी घरेलू मार्केट में S सीरीज स्मार्टफोन्स को पेश किया था। S सीरीज के अंदर कंपनी ने S1 और S1 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस सीरीज के अंंदर S5 नाम के नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। S5 को चाइनीज सिंगर Cai Xukun के हाथों में स्पॉट किया गयाहै।
एक मीडिया इंटरव्यू में इस फोन को स्पॉट किया गया है। फिलहाल इस सीरीज के अंदर S1 और S1 Pro शामिल हैं। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि S5 इस सीरीज में पहले पेश किए जा चुके फोन का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इसे भी पढ़ें: 5,000 एमएएच बैटरी और तीन रियर कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Vivo का सस्ता फोन U3
बता दें कि Xukun Vivo S1 सीरीज के ब्रांड अंबेस्डर हैं। वहीं, इंटरव्यू वीडियो में देखा गया है कि इस फोन का डिजाइन Vivo S1 और Vivo S1 Pro से काफी अलग है। slashleaks लीक पर इस इंटरव्यू वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है।
स्क्रीनशॉट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन के रियर में डायमंड-शेप कैमरा मॉड्यूल होगा। वहीं, कैमरा मॉड्यूल को देखकर लग रहा है कि इसमें ऑटोफोकस सेंसर और एलईडी फ्लैश ट्रिपल कैमरा के साथ होगा। वहीं, Vivo S1 और Vivo S1 Pro में वर्टिकल शेप कैमरा था।
अगर बात करें Vivo S1 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.38-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। इसके साथ ही फोन में मीडियाटेक हेलियो पी65 चिपसेट मौजूद है। इसे भी पढ़ें: ब्रेकिंग: Vivo V17 Pro की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, जानें क्या है नया प्राइस
फोटोग्राफी के लिए वीवो एस1 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। बैक में एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में डुअल सिम के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस हैं। वहीं, पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित यह फोन कलर ओएस पर काम करता है।