Vivo ने टेक मंच पर अपनी ‘एस सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo S7 पेश कर दिया है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह डिवाईस फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है जो आने वाले हफ्तों में भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है। Vivo S7 कंपनी का 5G कनेक्टिविटी से लैस फोन है जिसकी शुरूआती कीमत 30,000 रुपये के करीब है। Vivo S7 की पावर की बात करें तो 44एमपी डुअल सेल्फी कैमरा, 64एमपी ट्रिपल कैमरा और 8 जीबी रैम फोन की मुख्या यूएसपी है।
Vivo S7
वीवो एस7 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन के चारों किनारें बेजल लेस है तथा डिसप्ले के उपरी ओर चौड़ी नॉच दी गई है। इस नॉच में दो सेल्फी कैमरा सेंसर फिट किए गए हैं। Vivo S7 को कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है।
Vivo S7 एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ही इस फोन में क्वॉलकॉम का 7नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना 5जी चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से वीवो एस7 को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo S7 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का सैमसंग जीएच1 सेंसर और एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है।
Vivo S7 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ ही डुअल मोड 5G SA/NSA भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में एनएफसी, यूएसबी टाईपी सी पोर्ट भी मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए वीवो एस7 में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत
Vivo S7 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को चीन में 2798 युआन में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 30,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3098 युआन यानि तकरीबन 33,300 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। चीनी बाजार में यह फोन आने वाली 8 अगस्त से Gradient Blue, Jazz Black और Moonlight White कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।