Vivo अपनी S-सीरीज के फोन्स के पोर्टफोलियो में एक नया फोन एड करने वाला है। इस फोन को कंपनी S7e 5G के नाम से पेश कर सकती है। वहीं, ऑफिशियल होने से पहले डिवाइश के कथित स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। इनकी जानकारी एक जाने-माने टिप्सटर ने तस्वीरें ट्वीट कर दी है, जिसमें स्मार्टफोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।। Vivo S7e 5G को लेकर कहा जा रहा है कि यह Vivo S7 सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन हो सकता है। फिलहाल इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
डिजाइन
Vivo S7e 5G की जानकारी फेमस टिप्सटर Digital Chat Station ने ट्विट कर दी है। जानकारी के अनुसार फोन को वॉटर ड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन के बॉटम में थोड़ी मोटा चिन पार्ट मौजूद होगा। वहीं, रियर पर वर्टिकल शेप में ट्रिपल कैमरा सेटअप प्लेस किया जाएगा। रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिला है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फोन में इन-डिसप्ले कैमरा सेंसर होगा। इसे भी पढ़ें: 48MP और 128जीबी स्टोरेज के साथ इंडिया आया Vivo V20 SE, Xiaomi-Realme को देगा चुनौती
Vivo S7e 5G के स्पेसिफिकेशऩ्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार कथित Vivo S7e 5G स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिसप्ले दिया जाएगा जो कि 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 90.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी से लैस होगा। वहीं, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz होगी और इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 दिया गया होगा। हालांकि, अभी फोन के रैम और स्टोरेज विकल्प की जानकारी नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: एक बार फिर कम हुई लो बजट वाले Vivo Y91i की कीमत, जानें क्या है नया प्राइस
फोटोग्राफी के लिए, Vivo S7e 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। फोन के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल क डेप्थ कैमरा प्लेस किया जाएगा। वहीं, फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
तस्वीर में यह भी जानकारी दी गई है कि फोन की बैटरी 4,100 एमएएच की होगी, लेकिन इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर कोई जानकारी साफ नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी विकल्प शामिल होगा। वीवो एस7ई 5जी का डायमेंशन 161×74.04×7.73mm और भार 171.3 ग्राम होगा।