स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo काफी समय से अपनी S-सीरीज के नए हैंडसेट्स को लॉन्च कर मार्केट में धमाल मचा रही है। वहीं, एस-सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी अब एक और नया फोन लाने का विचार कर रही है। दरअसल, अब कंपनी S-सीरीज के अंदर Vivo S7t को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस अपकिंग स्मार्टफोन को लेकर टेक टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीवो एस7टी के फीचर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2020 में Vivo S7 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था।
टेक वेबसाइट गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि Vivo S7t स्मार्टफोन Dimensity 820 SoC प्रोसेसर और टोटल पांच कैमरे के साथ आएगा। इसके अधिकतर फीचर Vivo S7 के जैसे ही होंगे। इसके अलावा फिलहाल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y Series ‘दो कदम आगे, चार कदम पीछे’, जानें कैसे
क्या होगी कीमत
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo S7t स्मार्टफोन को फरवरी के आखिर में या मार्च में पेश किया जा सकता है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसे कंपनी की ओर से प्रीमियम कैटगरी में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 8GB रैम + 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस हैंडसेट की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
वीवो एस7
वीवो एस7 की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ही क्वॉलकॉम का 7नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना 5जी चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: सबसे ताकतवर प्रोसेसर और तगड़े कैमरा के साथ लॉन्च हो गया Vivo X60 Pro+ फोन, Samsung Galaxy S21 से होगा मुकाबला
फोन के बैक पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का सैमसंग जीएच1 सेंसर और एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है।
बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में एनएफसी, यूएसबी टाईपी सी पोर्ट भी मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए वीवो एस7 में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।