कुछ समय पहले ही खबर सामने आई थी कि चिन की टेक कंपनी वीवो अपनी S-सीरीज के अंदर एक नए स्मार्टफोन Vivo S9 5G पर काम कर रही है। वहीं, पिछले हफ्ते ही एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि वीवो चीन में 6 मार्च को एस9 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। साथ ही फोन मॉडल नंबर Vivo V2072A के साथ गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में भी सामने आया था। इन सब लीक्स के बाद अब इस फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। दरअसल, यह जानकारी जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने दी है।
डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कथित वीवो एस9 5G में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला ओलेड डिसप्ले होगा। याद दिला दें कि कंपनी इससे पहले S-सीरीज के स्मार्टफोन्स में एमोलेड पैनल दे चुकी है। इसके अलावा बताया गया है कि फोन में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। लेकिन अभी सेकंडरी सेल्फी लेंस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वीवो एस9 5G में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी जा सकती है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च होने वाला है दुनिया का पहला MediaTek Dimensity 1100 SoC वाला 5G फोन Vivo S9
बता दें कि हाल ही में वीवो के एक फोन को मॉडल नंबर V2072A के साथ गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि वीवो के आने वाले फोन में डाइमेंसिटी 1100 (MT6891 मॉडल नंबर) चिपसेट होगा। डिवाइस को चीनी मार्केट में Vivo S9 5G नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
लिस्टिंग से सामने आया था कि फोन में 1080 x 2400 पिक्सल फुलएचडी+ रिजोल्यूशन डिसप्ले के साथ 12 जीबी रैम व एंडरॉयड 11 ओएस दिया जाएगा। इतना ही नहीं गूगल प्ले कंसोल पर देखी गई फोन की तस्वीर से पता चला था कि इसमें आगे की तरफ दो फ्रंट कैमरों के लिए एक चौड़ी नॉच दी जाएगी। इसे भी पढ़ें: Vivo Y Series ‘दो कदम आगे, चार कदम पीछे’, जानें कैसे
जैसे कि हमने बताया वीवो एस9 5जी के लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसलिए ऐसे में यह जानकारी केवल अफ़वाह के तौर पर देखी जा सकती है। आधिकारिक बयान सामने आने तक अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता।