चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी Nex सीरीज के अगले हैंडसेट पर काम कर रही है। इस फोन को Nex 3 के नाम से पेश किया जा सकता है। वहीं, अब लीक्स के बीच कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर डिवाइस का स्केच जारी कर दिया है।
कंपनी द्वारा Nex 3 के स्केच को चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर किया गया है। इसके अलावा फोन ग्लास पैनल की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें कर्व डिजाइन देखने को मिला। वहीं, Vivo Nex के प्रॉडक्ट मैनेजर ली जियांग ने वीबो पर फोन के स्केच को शेयर किया है।
स्केच के अनुसार वीवो अपने लगभग 90 डिग्री कर्व्ड किनारों वाले ग्लास को वॉटरफॉल कह रहा है। यह हार्डवेयर वीवो की सिस्टर कंपनी Oppo के प्रोटोटाइप डिवाइस की तरह ही है, जिसे पिछले महीने देखा गया था। इसे भी पढ़ें: Vivo iQOO Pro 5G आया सामने, 12जीबी रैम, 4410एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ होगा लॉन्च
इसके अलावा नए Nex डिवाइस के रियर पैनल पर एक गोलाकार सेटअप दिया गया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर दिख रहे हैं। यह सेटअप रिस्ट वॉच डिजाइन से इंस्पायर्ड दिखाया गया है। हालांकि, शेयर किए गए स्केच में डिवाइस का फ्रंट पैनल नहीं दिखाया गया है। इसे भी पढ़ें: Vivo ला रही है 4,880एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
गौरतलब है वीवो काफी समय से नए इनोवेशन के साथ अपने फोन को लॉन्च कर चुकी है। जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर वाले फोन शामिल हैं। जैसा कि नेक्स सीरीज के पिछले डिवाइस वीवो नेक्स ड्यूल डिस्प्ले एडिशन में दो स्क्रीन्स दी गई थी।
बता दें कि Vivo ने घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 22 अगस्त को अपने सब-ब्रांड iQOO का नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। कंपनी का यह आने वाला डिवाईस Vivo iQOO सीरीज़ का पहला 5G फोन होगा जिसे Vivo iQOO Pro 5G नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों यह स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट किया गया था जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली थी।