कुछ दिन पहले ही हमने खबर दी थी कि वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए फोन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट पेश कर सकती है। इस खबर के कुछ दिन बाद ही vivo ने नए Z सीरीज के फोन की घोषणा कर दी और कंपनी ने Z1 Pro से पर्दा भी उठा दिया। वहीं 91मोबाइल्स को वीवो के नए मोबाइल सीरीज के बारे में एक और एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। खबर है कि कंपनी जल्द ही वीवो अपना नया S सीरीज का फोन लाने वाला है। हालांकि फोन का नाम के बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं है लेकिन इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।
91मोबाइल्स को वीवो के एस सीरीज की जानकारी एक ऐसे व्यक्ति से मिली है जो पिछले कई सालों से कंपनी से जुड़ा हुए हैं। उन्होंने हमें बताया कि “वीवो एस सीरीज में कंपनी सबसे पहले दो मॉडल लेकर आने वाली है। एक मॉडल 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ होगा जबकि दूसरा मॉडल 8जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ होगा। 6जीबी रैम वाला मॉडल 20 हजार रुपये से कम के बजट में पेश किया जाएगा जबकि 8जीबी वाले मॉडल की कीमत 25 हजार रुपये से कम होगी।” इसे भी पढें: भारत में लॉन्च हुआ Motorola का पहला पंच होल वाला One Vision स्मार्टफोन, कीमत 19,999 रुपए
उन्होंने आगे कहा कि “हाल में लॉन्च वीवो के फोन में ट्रिपल कैमरा देखने को मिला है और एस सीरीज में भी ट्रिपल कैमरा ही होगा। इस फोन को खास कर ऑफलाइन स्टोर को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा।”
इससे पहले भी vivo S सीरीज के बारे में हमनें कुछ जानकारियां दी थीं जिसके अनुसार यह फोन स्टाइल सेंट्रिक होगा और Samsung के A सीरीज के कॉम्पेटिशन में लॉन्च किया जाएगा। खबर के अनुसार वीवो एस सीरीज अगले महीने तक ही भारतीय मोबाइल बाजार में दस्तक दे सकता है। इसे भी पढ़ें: PUBG में चिकन डिनर कर इन चार भारतीय लड़कों ने जीते 42 लाख रुपये, अब विदेश में करेंगा नाम रोशन
हाल में कंपनी ने अपने नए vivo Z1 Pro मॉडल का प्रदर्शन किया है। यह फोन एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। हालांकि ज़ेड1 प्रो अब तक सेल पर नहीं आया है, जुलाई के पहले सप्ताह तक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकता है। परंतु फोन के सारे स्पेसिफिकेशन कंपनी पहले ही उपलब्ध करा चुकी है।
वीवो ज़ेड1 प्रो के स्पेसिफिकेशन
Vivo Z1 Pro में 6.53-इंच की फुल एचडी+ एलएसडी स्क्रीन दी गई है। भारत में कंपनी का यह पहला फोन होगा जिसमें आपको पंच होल डिसप्ले देखने को मिलेगा। पंच होल में ही फोन का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
इसके साथ ही वीवो ज़ेड1 प्रो विश्व का पहला फोन है जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। यह फोन 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी की मैमोरी वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। वहीं फोन में 64जीबी और 128जीबी की मैमोरी आपको देखने को मिल सकती है।
कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 16 एमपी + 8 एमपी + 3 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 32 एमपी का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।