91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही एक एक्सक्लूसिव न्यूज़ कवर की थी जिसमें बताया गया था कि टेक कंपनी वीवो अपने हिट स्मार्टफोन वी11 प्रो के अपग्रेडेड वर्ज़न पर काम कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया था कि यह फोन अगले महीने ही बाजार में दस्तक दे देगा। वहीं आज फिर से इस फोन की नई जानकारी सामने आई है। नई रिपोर्ट में पता चला है कि वीवो का यह आगामी स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा।
वीवो के आगामी स्मार्टफोन की यह जानकारी बीजीआर द्वारा दी गई है। वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि वीवो वी11 प्रो का नया वर्ज़न पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस होगा। आपको बता दें कि वीवो ने पिछले साल वीवो नेक्स स्मार्टफोन के जरिये पॉप-अप कैमरे की शुरूआत की थी। यह कैमरा सेटअप फोन की डिसप्ले पर न होकर फोन बॉडी के अंदर रहता है जो बाहर से दिखाई नहीं देता। सेल्फी की कमांड देने पर ही यह कैमरा सेटअप फोन बॉडी से बाहर निकलता है और फोटो क्लिक करता है।
वीवो वी11 प्रो के इन नए वर्ज़न का नाम क्या होगा यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बीजीआर ने भी अपनी रिपोर्ट में पॉप-अप कैमरे के अतिरिक्त अन्य कोई नई अपडेट नहीं दी है। हमें मिली जानकारी के अनुसार वीवो का यह आगामी स्मार्टफोन फरवरी के अंतिम सप्ताह में देश में लॉन्च कर दिया जाएगा। वीवो अपने इस फोन को फ्लैगशिप डिवाईस के रूप में ही लॉन्च करेगी तथा इसकी कीमत 25,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होगी। उम्मीद है कि वीवो का यह फोन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि वीवो इंडिया ने पिछले साल भारतीय बाजार में ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच से लैस स्मार्टफोन वी11 प्रो लॉन्च किया था। वी11 प्रो में मौजूद नॉच को कंपनी द्वारा ‘हेलो नॉच’ नाम दिया गया था। वीवो वी11 प्रो में सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया था। वहीं इस फोन के नए वर्ज़न में पॉप-अप कैमरे की बात सामने आने पर यह माना जा सकता है कि वीवो का आागामी स्मार्टफोन भी एक ही सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा।
लॉन्च हुआ दुनिया का पहला फोन जिसमें नहीं है कोई भी छेद और न ही कोई बटन, सोचें कैसे करेगा यह काम ?
वीवो इंडिया की ओर से अभी तक इस आने वाले स्मार्टफोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है। तथा साथ ही यह फोन कब तक बाजार में दस्तक देगा यह जानकारी भी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। यह फोन वीवो की वी सीरीज़ में ही लॉन्च होगा तथा अगले महीने तक बाजार में दस्तक दे देगा। लेकिन फोन की लॉन्च डेट और पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी वीवो इंडिया की ऑफिशियल घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
91मोबाइल्स को ट्वीटर पर फॉलो करने के लिए (यहां क्लिक करें)
91मोबाइल्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए (यहां क्लिक करें)