चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में दुनिया के पहले डुअल पॉप सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन Vivo V17 Pro को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 29,990 रुपए थी। वहीं, आज कंपनी ने अपने बजट कैटगरी के अंदर Vivo U10 को पेश किया है।
बता दें कि कंपनी की U सीरीजी के अंदर आने वाले हैंडसेट को ऑनलाइन एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किया जाता है। इसलिए कंपनी Vivo U10 को भी ई-कॉर्मस अमेजन इंडिया पर 29 से सेल करेगी। U10 के3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए, 3जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए और 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है।
डिजाइन
Vivo U10 को कंपनी द्वारा ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च किया जाएगा। यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित होगा। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे जहां फ्लैश लाईट दी जाएगी वहीं बीच में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद रहेगा। इसी तरह Vivo U10 वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया जाएगा जो ‘वी’ शेप की होगी। Vivo U10 की डिसप्ले बेजल है। वहीं, नीचे की थोड़ा चिन पार्ट मौजूद रहेगा। इसी तरह वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन जहां Vivo U10 के दाएं पैनल पर स्थित होंगे वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिया जाएगा। इसी तरह फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम जैक मौजूद रहेगा।
दमदार बैटरी
कंपनी ने Vivo U10 में 5,000एमएएच पावर वाली बैटरी दी है जो कि 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी। इस तकनीक के चलते सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में ही Vivo U10 यूजर को 4.5 घंटे का टॉकटाईम देगा।
स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने फोन में 6.35-एंच एचडी+ डिसप्ले दी है जो कि वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आती है। वहीं, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ है। वहीं, फोन मे तीसरा 2-मेगापिक्सल का tertiary सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
Vivo U10 को कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट्स में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।