Vivo ने पिछले हफ्ते ही इंडिया में अपनी Z series का विस्तार करते हुए Z1x स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं इसी महीने आने वाले दिनों में कंपनी अपनी ‘V सीरीज़’ का नया स्मार्टफोन Vivo V17 Pro लॉन्च करने वाली है। आगामी डिवाईस Vivo V17 Pro को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर अब Vivo एक और नई सीरीज़ भारत में उतारने की तैयारी कर रही है जिसे ‘Vivo U’ नाम के साथ बाजार में लाया जाएगा। Vivo India ब्रांड स्ट्रेटजी डायरेक्ट निपुणा मार्या ने 91मोबाइल्स को इस सीरीज़ और सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव डिटेल दी है।
Vivo U10
91मोबाइल्स से बात करते हुए Vivo India के वरिष्ठ अधिकारी निपुणा मार्या ने बताया है कि कंपनी इंडिया में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ उतारने जा रही है जिसका नाम ‘Vivo U1’ सीरीज़ होगा। इस सीरीज़ के तहत कंपनी सबसे पहले ‘Vivo U10’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Vivo U10 स्मार्टफोन इसी महीने भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा जो सितंबर के अंतिम सप्ताह तक सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

ऑनलाईन सेल
Vivo U सीरीज़ को कंपनी की ओर से ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के लिए ही बनाया गया है लिहाजा इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन देश में सिर्फ ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Vivo U सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन Vivo U10 की सेल को लेकर निपुण मार्या ने बताया है कि यह स्मार्टफोन अमेज़न स्पेशल होगा जो अमेज़न इंडिया पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। अमेज़न के साथ ही इस फोन को Vivo की ऑनलाईन शॉपिंग से भी खरीदा जा सकेगा।
लो बजट फोन होगा Vivo U10
निपुण मार्या ने बताया है कि Vivo U सीरीज़ के साथ कंपनी लो बजट सेग्मेंट में शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन Vivo U10 भी एक लो बजट डिवाईस ही होगा। इंडिया में इस सीरीज़ की कीमत 7,000 रुपये के लेकर 12,000 रुपये के बीच होगी। निपुण मार्या के अनुसार Vivo U10 को कंपनी द्वारा एक से अधिक वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में Vivo U10 के सबसे बड़े वेरिएंट की कीमत अधिकतम 12,000 रुपये के करीब होगी।
बैटरी होगी पावरफुल
Vivo U10 की प्रमुख यूएसपी फोन की बड़ी व दमदार बैटरी होगी। निपुण मार्या ने Vivo U10 को Unstoppable टैग दिया है। निपुण के अनुसार Vivo U10 की सबसे बड़ी पावर फोन का बैटरी सेग्मेंट होगा। कपंनी अधिकारी ने हालांकि Vivo U10 की बैटरी एमएएच की जानकारी नहीं दी है लेकिन यह जरूर बताया है कि Vivo U10 में बैटरी बड़ी और पावरफुल होगी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही निपुण के बताया है कि Vivo U10 के बॉक्स के साथ कंपनी फास्ट चार्जर भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें : Vivo V17 Pro की प्रोमोशनल वीडियो हुई लीक, 32-एमपी डुअल पॉप-अप कैमरे के साथ होगा लॉन्च
Vivo U10 स्मार्टफोन और Vivo U सीरीज़ से जुड़ी बातचीत के दौरान निपुण मार्या ने बताया है कि कंपनी इस सीरीज़ के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इंडिया में वीवो यू सीरीज़ की शुरूआत Vivo U10 स्मार्टफोन से होगी तथा साल के अंतिम महीनों में Vivo U सीरीज़ के तहत और भी स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।