इन दिनों VIVO के डायमंड शेप रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन V17 की चर्चा चारों ओर है। कई दिनों से सवाल पूछा जा रहा है कि VIVO V17 इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से V17 के लॉन्च की तो कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन VIVO V17 से पहले कंपनी ने आज भारतीय बाजार में एक अन्य स्मार्टफोन VIVO U20 लॉन्च कर दिया है। VIVO U20 को कंपनी की ओर से लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है जो 10,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर 28 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
लुक व डिजाईन
Vivo U20 को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश गया है जिसमें स्क्रीन के उपर ‘यू’ शेप वाली थोड़ी चौड़ी नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारों जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। नॉच के उपरी ओर स्पीकर दिया गया है। Vivo U20 के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।
Vivo U20 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में लगा है। इस कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट दी गई है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे ‘AI Triple Camera’ लिखा हुआ है। फोन के रियर पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तथा नीचे बाईं ओर Vivo की ब्रांडिंग दी गई है। वहीं फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट मौजूद है, जिसके दाईं ओर स्पीकर तथा बाईं ओर 3.5एमएम जैक मौजूद है
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo U20 को 90.3 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर बनाया गया है तथा यह स्मार्टफोन 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से Vivo U20 एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo U20 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo U20 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo U20 को इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। दोनों वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। Vivo U20 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 5000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
कीमत व सेल
Vivo U20 के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 10,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 11,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया गया है। Vivo U20 को ग्रेडिएंट फिनिशन वाले ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में आने वाली 28 नंवबर से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकेगा। VIVO फैन्स के लिए कंपनी ने लॉन्च आफर भी पेश किया है जिसके तहत Vivo U20 को प्रीपेड पेमेंट के साथ खरीदने पर फोन 1,000 रुपये सस्ता मिलेगा। यानि 4 जीबी रैम वेरिएंट को 9,990 और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।