इस माह 20 फरवरी को वीवो अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस दिन वी15 और वी15 प्रो मॉडल को पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अब तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन 91मोबाइल्स इस फोन के बारे में अब तक कई खुलासे कर चुका है जिसमें फोन के फोटोग्राफ से लेकर स्पेसिफिकेशन तक शामिल है। वहीं आज वीवो वी15 प्रो को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यहां भी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। शाओमी दे रही है अपने स्मार्टफोंस पर 4,000 रुपये तक की छूट! जानें कौन-कौन से फोन है शामिल
गीकबेंच पर वीवो के इस मॉडल को वी1818 नाम से लिस्ट किया गया है। पहले ही इस बात की पुष्टी की जा चुकी है कि वीवो वी1818 को भारत सहित वैश्विक बाजार में वी15 प्रो नाम से पेश किया जाएगा। इस फोन को एमएम 6150 मदरबोर्ड के साथ लिस्ट किया गया है। यह मदरबोर्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 नाम से जाना जाता है जो मिड रेंज में शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। गीकबेंच पर यह फोन 1.71 गीगाहट्र्ज के क्लॉकस्पीड के साथ लिस्ट हुआ है। वहीं फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर की जानकारी दी गई ह। यहां टेस्ट के दौरान यह फोन सिंगल कोन में 2,382 तक का स्कोर पाने में सफल रहा जबकि मल्टीकोर पर 6,479 तक का स्कोर मिला। पंच-होल डिसप्ले वाले नोकिया 6.2 की वीडियो आई सामने, देखें कैसा होगा यह शानदार फोन
सबसे खास बात यह लगी कि यह फोन एंरायड के सबसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर रन कर रहा है। वहीं कंपनी ने इसे 6जीबी रैम के साथ पेश किया है। फोन के बारे में वहां फिलहाल अन्य जनकारियां नहीं हैं। परंतु हमें जो लीक के माध्यम से सूचना मिली है उसके अनुसार वीवो वी15 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जहां मेन कैमरा 48एमपी का है। वहीं दो सेंसर 8एमपी और 5एमपी के हैं। वहीं कंपनी इस फोन को 32एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ पेश करने वाली है।
हाल में जो वीवो वी15 प्रो की जानकारी लीक हुई है उसके अनुसार कंपनी इसे एआई कैमरा इंटीग्रेशन के साथ पेश कर सकती है। वहीं फोन में 128जीबी की मैमोरी देखने को मिल सकती है और कंपनी इसे सुपर एमोलेड डिसप्ले से लैस कर सकती है।