91मोबाइल्स पिछले कुछ दिनों में वीवो के आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई एक्सक्लूसिव खबरें पब्लिश कर चुकी है। हमनें बताया था कि वीवो कंपनी फरवरी महीने में भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वी15 प्रो नाम के साथ लॉन्च करेगी। वी15 प्रो को लेकर बताया गया था कि इस फोन में पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा जो 32 मेगापिक्सल का होगा। वहीं आज खबर सामने आ रही है कि भारत में वीवो वी15 प्रो नाम के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन चीन में एक्स25 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि वीवो इंडिया की ओर से आज ही एक मीडिया इन्वाईट शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि कंपनी आने वाली 20 फरवरी को भारत में अपना नया पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वीवो ने हालांकि इस स्मार्टफोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन हमें मिली जानकारी के अनुसार यह फोन वीवो वी15 प्रो ही होगा। वहीं दूसरी ओर चीनी मीडिया से भी खबर आई है कि वीवो अगले महीने चीन में भी एक फोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम वीवो एक्स25 होगा।
वीवो एक्स25 को वीवो वी15 प्रो का ही चीनी वर्ज़न माना जा रहा है। वीवो एक्स सीरीज़ में फिलहाल एक्स23 सबसे नया स्मार्टफोन है। कंपनी की ओर से इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया था। ऐसे में वीवो एक्स सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन एक्स25 में भी इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। वीवो एक्स25 को लेकर सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 या स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।
वीवो ला रहा है पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन, 20 फरवरी को होगा लॉन्च
लीक के अनुसार वीवो एक्स25 को चीन में 3,000 युआन की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 31,500 रुपये के करीब होगा। वीवो एक्स25 यदि इंडिया में लॉन्च होने वाले वी15 प्रो का ही चीनी वर्ज़न है तो आने वाली 20 तारीख हो इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठ जाएगा। इंडिया में वीवो वी15 प्रो की कीमत क्या होगी तथा यह फोन कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा, इसके लिए भी 20 फरवरी का इंतजार करना होगा।