वीवो ने इस साल फरवरी महीने में भारतीय बाजार में अपनी ‘वी सीरीज़’ को बढ़ाते हुए V15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ बाजार में उतारा था। वहीं, अब इस फोन की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती कर दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने वॉटर ड्रॉप नॉच वाले Vivo Y95 नाम के स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपए की की कटौती की है।
यह है नई कीमत
Vivo V15 Pro की कीमत की में पहली बार कटौती की गई है। इस डिवाइस को कंपनी ने 28,990 रुपए में लॉन्च किया था। लेकिन, अब 2,000 रुपए की कटौती के बाद डिवाइस 26,990 रुपए में सेल किया जाएगा। वहीं, Vivo Y95 की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती दूसरी बार की गई है। इसके बाद डिवाइस को 13,990 रुपए में सेल किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव : इंडिया आ रहा है तीन रियर कैमरे वाला Vivo Y15, कीमत होगी 15,000 रुपये से भी कम
91मोबाइल्स को इन दोनों ही डिवाइस की कीमत में कटौती की जानकारी रिटेलर द्वारा मिली है। इसके अलावा हाल ही में 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार वीवो इंडिया V15 Pro का नया वेरिएंट बाजार में लाने वाली है। इस नए वेरिएंट में 8जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी दी जाएगी। वहीं V15 Pro के नए वेरिएंट में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि V15 Pro का 8जीबी रैम वेरिएंट भी कंपनी द्वारा 30,000 रुपये से कम के बजट में ही लॉन्च किया जाएगा। इसलिए हो सकता है कंपनी ने इसके 6जीबी रैम वेरिंएट की कीमत में कटौती की हो। इसे भी पढ़ें: Vivo S1 Pro लॉन्च, इसमें है 8जीबी की पावरफुल रैम और 48-एमपी का दमदार कैमरा
वीवो वी15 प्रो
Vivo V15 Pro को कंपनी की ओर से 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2316 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो V15 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है तथा तीसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए V15 Pro 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Vivo V15 Pro डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए जहां V15 Pro में जहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
वीवो वाई95 के स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई95 में 6.22—इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। कंपन ने इनसेल फूल व्यू डिसप्ले का उपयोग किया है। हालांकि स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी है। 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किए गए इस फोन में स्क्रीन के उपर छोटा सा नॉच नजर आएगा जिसका नाम कंपनी ने हेलो नॉच दिया है। इस पर सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेअ आधारित इस फोन में ऑक्टाकोर (2×1.95गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए53 और 6×1.45गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए53) प्रोसेसर दिया गया है। क्वालकॉम का यह नया प्रोसेसर है लेकिन कीमत के अनुसार बहुत खास नहीं कहेंगे। इस प्राइस रेंज में 600 सीरीज का चिपसेट होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ में पेश किया है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
यह फोन फनटच ओएस 4.5 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। वीवो वाई 95 में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो बैक पैनल में 13एमपी + 2एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 20—मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरे के साथ आपको प्रो मोड और फेस ब्यूटी जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
वीवो वाई95 में 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट 2.0 उपलब्ध है। यह फोन स्टारी ब्लैक, नेल्युला पर्पल रंग में आता है।