91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि टेक कंपनी Vivo इंडिया में अपनी ‘वी सीरीज़’ के नए डिवाईस उतारने की योजना बना रही है और इस सीरीज़ के तहत अक्टूबर महीने तक Vivo V17 और V17 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार Vivo V17 मॉडल्स डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस हो सकते हैं। वहीं आज अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपने स्मार्टफोंस की खेप को बढ़ाते हुए कंपनी ने Vivo V17 Neo स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल रशियन मार्केट में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में दस्तक देगा।
डिजाईन
Vivo V17 Neo को कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन की डिसप्ले तीन ओर से जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। वहीं डिसप्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप की नॉच मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो बाई ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप में ही सेंसर्स के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। Vivo V17 Neo के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा यहां पैनल पर नीचली बाईं ओर Vivo का लोगो का मौजूद है। फोन के दाएं पैनल जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। Vivo V17 Neo के बाएं पैनल पर कंपनी ने एक गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V17 Neo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.38-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसके चलते फोन की डिसप्ले पर टच करते ही यह अनलॉक हो जाता है। Vivo V17 Neo को एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच 9 यूआई पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक हेलीयो पी65 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें: 4,000एमएएच बैटरी और डुअल कैमरे वाला सस्ता फोन Oppo A1s जल्द होगा लॉन्च
कंपनी की ओर से Vivo V17 Neo को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का आईएमएक्स499 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ फोन वीवो वी17 नियो 120-डिग्री की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही Vivo V17 Neo में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Vivo V17 Neo डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए Vivo V17 Neo 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। रशियन बाजार में इस फोन को ब्लैक डायमंड और एक्वा पर्ल कलर में लॉन्च किया गया है जहां Vivo V17 Neo की कीमत RUB 19,900 यानि तकरीबन 21,000 रुपये है।