Vivo V17 Pro स्मार्टफोन आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। 91mobiles को इस बात की जानकारी रिटेल सोर्स द्वारा हासिल हुई है। आप अपने घर के नजदीक स्टोर्स पर जाकर डुअल पॉप-अप सेल्फी वाले इस फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा फोन को प्री-बुक करने पर कंपनी कई ऑफर्स भी दे रही है।
ऑफर्स
Vivo V17 Pro को प्री-बुक करने वाले ग्राहक अगर फोन की पेमेंट HDFC, ICICI, और HDB बैंक के कार्ड से करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं, Bajaj Finserv से ईएमआई पर फोन प्री-बुक कराने पर स्क्रैच कूपन मिलेगा। इस कूपन की मदद से Vivo V17 Pro/ Y90 या 5,000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।
कीमत
हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी,जिसमे कहा गया था कि Vivo V17 Pro को कंपनी की ओर से 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में हालांकि यह नहीं बताया गया है था कि यह कीमत किस वेरिएंट की होगी और यह Vivo V17 Pro का शुरूआती प्राइस होगा या हाइयर वेरिएंट इस कीमत पर बिकेगा। बहरहाल Vivo V17 Pro की वास्तविक व पुख्ता कीमत के लिए 20 सितंबर का इंतजार किया जा रहा
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V17 Pro की स्पेसिफिकेशन्स अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स व लीक की मानें तो फोन को 2440 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। Vivo V17 Pro की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार Vivo V17 Pro में 8 जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगी।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर 4 और सेल्फी के लिए 2 सेंसर दिए जाएगे। यानि यह फोन 6 कैमरा सेंसर्स सपोर्ट करेगा। रियर सेटअप की बात करें तो फोन में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ ही 8-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल और 13-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए जा सकते हैं। वहीं डुअल पॉप-अप कैमरे पर 32-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। Vivo V17 Pro को 4100एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।