कुछ दिन पहले ही हमने खबर दी थी कि वीवो अपने नए फ्लैगशिप फोन वी17 सीरीज की तैयारी में लग गया है और कंपनी इसके तहत वीवो वी17 और वी 17 प्रो को लॉन्च कर सकती है, जिनमें पॉप-अप डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं आज इस फोन के बारे में 91मोबाइल्स को कुछ और जानकारी मिली है। इस जानकारी को सुनकर आप जरूर थोड़ा चौंक जाएंगे। कंपनी इस फोन में 6 कैमरे दे सकती है। 2 कैमरा फ्रंट में होगा और 4 कैमरे बैक पैनल में देखने को मिलेंगे। हमें यह जानकारी वीवो के ही एक एक्जिक्यूटिव ने नाम न बताने की शर्त पर दी है। उन्होंने बताया है कि वीवो वी17 सीरीज में कंपनी क्वॉड कैमरा सेटअप जाने वाली है। इसके साथ ही फोन में न्यू टेक्नोलॉजी वाला जूम सपोर्ट भी होगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों मॉडल में जूम सपोर्ट होंगे या नहीं लेकिन क्वॉड रियर कैमरा जरूर मिलेगा।
इससे पहले भी इन्होंने हमें वीवो से जुड़ी कई जानकारियां दी हैं जो बहुत हद तक सही साबित हुई हैं और इस बारे में हमें पहले भी कुछ सूचनाएं मिली थी, लेकिन आज पुख्ता जानकारी मिल गई है। गौरतलब है कि इस साल मार्च में वीवो ने वी15 और वी15 प्रो मॉडल को पेश किया था और इन फोंस के साथ कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप की शुरुआत की थी। ये फोन काफी पॉप्यूलर हुए थे और इससे प्रेरित होकर कंपनी ने कम रेंज में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप की शुरुआत की थी। वहीं अब वीवो वी17 सीरीज से कंपनी क्वॉड कैमरा अर्थात 4 रियर कैमरे वाला फोन लाने वाली है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 4K LED TV ही नहीं बिल्क ये 5 चीजें भी Jio दे रहा है Free
हाल ही में रियलमी और ओपो ने भी अपने क्वॉड कैमरा फोन की जानकारी दी है। रियलमी ने बताया कि कंपनी सबसे कम कीमत वाला क्वॉड कैमरा सेटअप वाला फोन लॉन्च करेगा। वहीं ओपो फिलहाल थोड़े महंगे बज़ट में क्वॉड कैमरा फोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ओपो रेनो 2 सीरीज में क्वॉड कैमरा पेश करने वाली है। अब इस कड़ी में वीवो का भी नाम जुड़ गया है और कंपनी ओपो की तरह ज़ूम कैमरा भी लाएगी। इसमें कितना ज़ूम सपोर्ट होगा इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। इसे भी पढ़ें: 28 अगस्त को लॉन्च होगा दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट और Quad Camera वाला Oppo Reno2 फोन
कैसा होगा वीवो वी17 सीरीज
वीवो वी17 के साथ कंपनी वीवो वी17 प्रो को लॉन्च कर सकती है। इन फोन में आपको पॉप-अप कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा देखने को मिलेगा। चुंकि यह वी15 का अपग्रेड वर्जन होगा ऐसे में कई चीजें आपको अपग्रेड मिल सकती हैं। जहां वी15 प्रो मेें आपको 6.39-इंच की एमोलेड स्क्रीन देखने को मिली थी। वहीं यह फोन बड़ी स्क्रीन के साथ आ सकता है और इसे भी कंपनी एमोलेड स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा पहले जहां क्वालकॉम 600 सीरीज का प्रोसेसर था। वहीं इस बार कंपनी स्नैपड्रैगन 700 सीरीज के प्रोसेसर के साथ फोन पेश कर सकती है। आशा है कि कंपनी स्नैपड्रैगन 730 या 730जी चिपसेट पर पेश करेगी। इसके साथ ही फोन में 6जीबी और 8जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।