91मोबाइल्स ने पिछले महीने ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि Vivo कंपनी बेहद जल्द इंडिया में अपनी ‘वी सीरीज़’ को बढ़ाने वाली है और इस सीरीज़ के तहत Vivo V17 Pro और Vivo V17 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। हमने बताया था कि Vivo V17 Pro को कंपनी डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च करेगी। यानि फोन के पॉप-अप सेटअप पर दो सेल्फी सेंसर दिए जाएंगे। वहीं अब Vivo V17 सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन का ऑफिशियल पोस्टर भी सामने आ गया है जिसमें डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे की पुष्टि हो गई है।
Vivo V17 Pro का एक पोस्टर सामने आया है जो कंपनी द्वारा ही एडवरटाइज़मेंट के लिए बनाया गया है। इस पोस्टर में Vivo V17 Pro स्मार्टफोन की वास्तविक फोटो को दिखाया है तथा तस्वीर के साथ ही फोन का नाम और 48MP भी लिखा गया है। इस फोटो ने एक ओर जहां यह साफ कर दिया है कि बेहद जल्द बाजार में दस्तक दे देगा वहीं दूसरी ओर फोन की लुक व डिजाईन का खुलासा भी हो गया है।
कैमरा होगा खास
Vivo V17 Pro की सबसे बड़ी यूएसपी फोन का कैमरा सेटअप होगा। यह Vivo का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 6 कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। फोन के फ्रंट पैनल पर जहां 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे वहीं बैक पैनल पर 4 सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां दोनों सेंसर पॉप-अप मेकनिज़म पर स्थित होंगे। गौरतलब है कि अभी तक सिंगल पॉप-अप सेल्फी कैमरा और शार्कफिन पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन की बाजार में आया है। डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला Vivo V17 Pro पहला स्मार्टफोन होगा।
इसी तरह Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप फोन के बैक पैनल पैनल पर वर्टिकल शेप में दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट मौजूद रहेगा। दो सेंसर जहां फ्लैश के उपर होंगे वहीं दो कैमरा सेंसर फ्लैश लाईट के नीचे स्थित हैं। सामने आए पोस्टर में 48MP भी लिखा हुआ है जिससे माना जा सकता है कि Vivo V17 Pro 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। पोस्टर में इस फोन को फुलव्यू डिसप्ले पर बना दिखाया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है ऐसे में यह पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है कि वीवो अपने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारेगी। Vivo V17 Pro की स्पेसिफिकेशन्स अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ ही 8-मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए जा सकते हैं। और डुअल पॉप-अप कैमरे पर 16-मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है।
Here's a little glimpse of upcoming Vivo V17 Pro.#vivoV17Pro pic.twitter.com/RizBElZDZs
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) September 1, 2019
Vivo V17 Pro को कंपनी द्वारा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जो इंडिया में 6जीबी रैम और 8जीबी रैम मैमोरी वाले दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Vivo V17 Pro में 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि 6 सितंबर को Vivo Z1x भारत में लॉन्च होने थोड़े दिनों बाद ही कंपनी V17 Series भी पेश कर सकती है।