Vivo ने बताया था कि कंपनी भारत में अपनी ‘वी सीरीज़’ को बढ़ाने जा रही है और आने वाली 26 मार्च को इस सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo V19 इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी। यह फोन कल यानि 20 मार्च से देश में प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो गया है। लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि वीवो इस फोन की लॉन्च डेट में बदलाव कर रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते Vivo V19 की लॉन्च डेट को बदला जा रहा है और अब यह 26 मार्च से आगे बढ़कर 3 अप्रैल हो गई है। यानि Vivo V19 अब 3 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों Samsung भी Galaxy M21 की लॉन्च डेट में बदलाव कर चुकी है। वहीं आने वाली 26 मार्च को Realme Narzo सीरीज़ भी इंडिया में लॉन्च होने वाली है। Vivo V19 की बात करें तो कंपनी इस फोन को ऑनलाईन मंच पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये लॉन्च करेगी। वहीं यह फोन लेने के इच्छुक लोग आज से ही Vivo V19 को अपने नज़दीकी रिटेल स्टोर पर जाकर प्री-बुक करवा सकते हैं। प्री-बुकिंग के साथ ही यूजर्स को विभिन्न बैंक कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी भी दे दी जाएगी। वहीं बता दें कि वीवो ने ट्वीटर के जरिये खुलासा कर दिया है कि Vivo V19 में 32 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
Vivo V19
वीवो वी19 को ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है तथा फोन में 6.44-इंच FHD+ डुअल व्यू आईव्यू E3 सुपर एमोलेड डिसप्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 409ppi होगा। V19 मॉडल इंडिया में 2.3GHz ऑक्ट-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आएगा। हैंडसेट में ट्रिपल कार्ड स्लॉट होगा, जिसमें दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकेगा। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी।
Capture stunning selfies all day long.#vivoV19 with 32MP + 8MP Dual Front Camera is coming soon. #PerfectShotPerfectMoment pic.twitter.com/pfj0Uwwoe6
— Vivo India (@Vivo_India) March 19, 2020
इसके अलावा रियर पर एल-शेप का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इस मामले में Vivo V19 का इंडियन वेरिएंट और इंडोशनेशियन वेरिएंट एक जैसे ही होंगे। फोन में 48MP का मेन सेंसर, 8MP का सुपर वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, फ्रंट में डुअल-पंच होल कैमरा होगा, जिसमें 32MP का मेन सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल लेंस होगा।
इसके अलावा फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और दो कलर ऑप्शन Mystic Silver और Piano Black में आएगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी जाएगी। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट होगा। कंपनी ऑफिशियल ने जानकारी दी है कि Vivo V19 को इंडिया में 25000 रुपए के आस-पास पेश किया जाएगा। वहीं, हमें दूसरे सोर्स ने जानकारी दी है कि फोन 24,990 रुपए में लॉन्च किया जाएगा।