टेक कंपनी Vivo भारत में अपनी ‘वी सीरीज़’ का विस्तार करने जा रही है और सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन Vivo V19 और Vivo V19 Pro नाम के साथ लॉन्च किए जाएंगे। 91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि से दोनों स्मार्टफोन कंपनी की ओर से डुअल पंच-होल डिसप्ले पर उतारे जाएंगे और फरवरी में ही ये डिवाईस प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। कंपनी ने हालांकि अभी तक इन दोनों ही स्मार्टफोंस के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन आज हमें फोन से जुड़ी अहम एक्सक्लूसिव डिटेल प्राप्त हुई है और Vivo V19 सीरीज़ की लॉन्च डेट का पता चल गया है।
91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि वीवो वी सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन Vivo V19 और Vivo V19 Pro इसी महीने से इंडियन मार्केट में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। प्री-बुकिंग शुरू होने के बाद वीवो मार्च के पहले हफ्ते में ही इन दोनों स्मार्टफोंस को बाजार में उतार देगी और Vivo V19 और Vivo V19 Pro स्मार्टफोन 3 मार्च को इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे।

Vivo V19 सीरीज़ के स्मार्टफोन डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेंगे। यानि इस फोन में यूजर्स को दो सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। हालांकि फोन का सेल्फी कैमरा मेगापिक्सल क्या होगा यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है लेकिन ये फोन शानदार सेल्फी मोड और फिल्टर्स के साथ आएंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार वीवो वी19 सीरीज़ के सभी फोन वेरिएंट्स की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होगी। वहीं सीरीज़ के फोन ऑनलाइन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
Vivo V17 Pro
इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। Vivo V17 Pro की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस 9.1 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करेगा।
Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मौजूद है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां दोनों सेंसर पॉप-अप मेकनिज़म पर स्थित हैं। प्राइमरी सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। वही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए Vivo V17 Pro में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4100एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा। Vivo V17 Pro को 8 जीबी रैम + 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ 27,990 रुपये की कीमत पर ग्लेशियर आइस और मीडनाईट ओशियन कलर में खरीदा जा सकता है।