Vivo को लेकर पिछले हफ्ते ही हमने जानकारी दी थी कि यह टेक कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम रही है जिसे Vivo Y90 नाम के साथ इसी महीने इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। अपनी रिपोर्ट में हमने Vivo Y90 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी थी। वहीं अब Vivo के एक और नए स्मार्टफोन की जानकारी सामने आ रही है। Vivo का यह आगामी स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्सा साइट टेना पर लिस्ट किया गया है जहां फोन के डिजाईन के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Vivo के इस आगामी स्मार्टफोन को टेना पर V1921A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन्स साइट पर हालांकि फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यहां Vivo V1921A की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मौजूद है। सामने आई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। Vivo के इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। टेना पर फोन का डायमेंशन 159.53 x 75.23 x 8.13एमएम और वज़न 189.6 ग्राम बताया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V1921A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना के मुताबिक यह स्मार्टफोन 6.38-इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक यह डिसप्ले फुलएचडी+ यानि रेज्ल्यूशन वाली होगी। टेना पर इस फोन को एंडरॉयड 9.0 आधारित बताया गया है जो फनटच ओएस 9.0 के साथ काम करेगा। लिस्टिंग में चिपसेट की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर पता चला है कि फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
टेना के मुताबिक Vivo V1921A मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को 6जीबी रैम या फिर 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जो 64जीबी मैमोरी, 128जीबी मैमोरी और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में बाजार में दस्तक देगा। वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात सामने आई है। टेना के मुताबिक Vivo V1921A मॉडल नंबर वाले फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : Realme 3i का हुआ खुलासा, Realme X के साथ 15 जुलाई को होगा लॉन्च
अन्य कैमरा सेंसर्स की बात करें तो बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया जा सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। टेना के अनुसार Vivo V1921A में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग के फिजिकल बटन दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,420एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकता है जो 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।