चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo के एक नए फोन को मॉडल नंबर V1922A के साथ चाइना 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। सामने आया यह हैंडसेट V3030A-CN चार्जर 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस तरह के एडप्टर को हम पहले iQOO गेमिंग स्मार्टफोन में स्पॉट कर चुके हैं।
उम्मीद की जा सकती है कि इस फोन को कंपनी फ्लैगशिप कैटगरी के अंदर पेश करेगी। वहीं, यह डिवाइस NEX 2 स्मार्टफोन भी हो सकता है। हाल ही में इसके रेंडर्स सामने आए थे, जिसमें Vivo NEX 2 के फ्रंट डिजाइन की जानकारी सामने आई थी।
गौरतलब है कि Vivo ने इस साल शंघाई में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस ईवेंट के मंच से अपनी इस नई तकनीक को लॉन्च किया था। Vivo की इस नई तकनीक का नाम ‘Vivo Super FlashCharge 120W’ था। वीवो की यह नई तकनीक स्मार्टफोन की बैटरी को बेहद तेजी से चार्ज रखने की क्षमता रखती है। Vivo का दावा है कि इस तकनीक की बदौलत 4,000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को महज़ 13 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।
बता दें कि Vivo NEX 2 कंपनी द्वारा पेश किए गए Vivo NEX का अपग्रेेडेड वर्जन होगा जो कि साल 2018 दिसंबर में लॉन्च किया गया था। वहीं, अगर बात करें Vivo Nex Dual Display Edition की प्राइमरी स्क्रीन 6.39 इंच की अल्ट्रा फुलव्यू सुपर अमोल्ड डिसप्ले स्क्रीन है और इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसके अलावा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.63 प्रतिशत है।
वहीं इसके पीछे की तरफ की स्क्रीन 5.49-इंच की सुपर अमोल्ड डिसप्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसके अलावा इस हैंडसेट में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है, जिसके चारों तरफ एक रिंग है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर कैमरों से ही सेल्फी ली जा सकती है। इसमें 12-मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जो कि ओआईएस के साथ आता है। इसमें एफ/1.79 का अपर्चर लेंस है, जबकि सेकंडरी सेंसर 2-मेगापिक्सल का है और उसका अपर्चर एफ1.8 है।