Vivo ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए शानदार 5जी स्मार्टफोन पेश किया है। कपंनी की ओर से यह स्मार्टफोन ‘वी20 सीरीज़’ के तहत लाया गया है जिसने Vivo V20 Pro 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। Vivo V20 और Vivo V20 SE के बाद Vivo V20 Pro इस सीरीज़ का तीसर स्मार्टफोन बन गया है। वीवो का दावा है कि वी20 प्रो देश के सबसे सस्ते 5जी फोंस में से एक है।
स्टाईलिश डिसप्ले
Vivo V20 Pro 5G को मार्केट में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.44 इंच की बड़ी फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। वीवो वी20 प्रो की स्क्रीन 408पीपीई और 3000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। वीवो का यह फोन 7.39mm पतला है और इसका वज़न 170 ग्राम का है। इंडियन मार्केट में इस फोन को Midnight Jazz और Sunset Melody कलर में खरीदा जा सकेगा।
पावरफुल प्रोसेसिंग
Vivo V20 Pro को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 11 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट डुअल मोड 5जी (SA/NSA) पर काम करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए वीवो वी20 प्रो एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 48MP क्वाड कैमरे वाला Vivo Y51 इंडिया में जल्द करेगा एंट्री, कीमत होगी 20,000 रुपए से कम
शानदार फोटोग्राफी
वीवो वी20 प्रो स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खायियत इस फोन का कैमरा सेग्मेंट है। फोन के बैक पैनल पर तीन तथा फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा सेटअप की बात पहले करें तो यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
वीवो वी20 प्रो के रियर पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इस फोन का सेल्फी कैमरा जहां आई ऑटो फोकस तकनीक से लैस है वहीं रियर कैमरा 2.5सीएम तक मैक्रो शूटिंग करने की क्षमता रखता है। यह भी पढ़ें : Nokia C3 हुआ और भी सस्ता, अब सिर्फ 6,999 रुपये में मिलेगा यह शानदार स्मार्टफोन
ताकतवर बैटरी
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीवो वी20 प्रो को 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।
वेरिएंट व कीमत
वीवो वी20 प्रो को इंडिया में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo V20 Pro 5G को भारतीय बाजार में 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।