91मोबाइल्स ने हाल ही में बताया था Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके बाद टेक जगत की दिग्गज कंपनी Vivo ने दो दिन पहले ही ट्विटर पर Vivo V20 Pro के इंडिया लॉन्च को टीज़ किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने इस फोन के इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन को 2 दिसंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले Vivo V20 Pro को सितंबर में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। वहीं, कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में अपनी ‘वी20 सीरीज़’ को पेश करते हुए Vivo V20 और Vivo V20 SE स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे।
कीमत
सबसे पहले Vivo V20 Pro की कीमत की बात करें तो 91मोबाइल्स को हाल ही में जानकारी मिली थी कि स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 29,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह MOP यानि मैक्सिम ऑपरेटिंग प्राइस होगा। इस कीमत में आने का मतलब है कि फोन को मार्केट में पहले से मौजूद दूसरे 5G फोन जैसे OnePlus Nord और Moto G 5G से मुकाबला करना होगा। आइए आगे आपको फोन के लॉन्च होने से पहले शानदार फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Vivo V21 सीरीज पर चल रहा काम, जानें कब होगी लॉन्च
शानदार डिसप्ले
Vivo V20 Pro 5G को टेक मार्केट में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश जाएगा और यह फोन 6.44 इंच की लार्ज फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करेगा। वीवो वी20 प्रो की स्क्रीन 408पीपीई और 3000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। बता दें कि वीवो का यह फोन 7.39mm पतला है और इसका वज़न 170 ग्राम का है। भारत में यह फोन Midnight Jazz, Moonlight Sonata और Sunset Melody कलर में पेश किया जा सकता है।
हार्डवेयर
प्रोसेसिंग के लिए वीवो फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया जाएगा। वहीं, ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करेगा। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आया था इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में भी यह फोन इसी कीमत में एंट्री करेगा। वीवो वी20 प्रो को एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जो कि फनटच ओएस के साथ काम करता है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 7,990 रुपये में लॉन्च हुआ 4,030एमएएच बैटरी और 13एमपी कैमरे वाला Vivo Y1s
शानदार कैमरा
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा होगा। फोन के बैक पैनल पर तीन तथा फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर हैं। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
वीवो वी20 प्रो के रियर पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इस फोन का सेल्फी कैमरा जहां आई ऑटो फोकस तकनीक से लैस है वहीं रियर कैमरा 2.5सीएम तक मैक्रो शूटिंग करने की क्षमता रखता है। इसे भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Vivo Y12s स्मार्टफोन
पावरफुल बैटरी
Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इंडिया में भी वी20 प्रो मॉडल इतनी ही पावर वाली बैटरी के साथ आएगा। कंपनी की ओर से Vivo V20 Pro 5G को 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।