VIVO बता चुकी है कि कंपनी भारत में अपनी ‘वी’ सीरीज़ को पेश करते हुए Vivo V21 5G स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी। वीवो ने अभी किसी पुख्ता तारीख पर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि इस महीने के अंतिम दिनों में यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा। वीवो वी21 5जी के लाॅन्च से पहले ही कंपनी इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव कर चुकी है जहां 8GB रैम के साथ ही 44MP सेल्फी और 64MP रियर कैमरे का खुलासा हो गया है। वहीं अब फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
वीवो का खुलासा
वीवो इंडिया ने फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव करते हुए बताया है कि यह फोन वाॅटरड्राॅप नाॅच डिसप्ले पर बनाया जाएगा तथा फोन की मोटाई 7.29एमएम होगी। वीवो ने फोन डिजाईन को अल्ट्रा स्लीम मैट ग्लास डिजाईन का नाम दिया है। मार्केट में यह फोन 3 कलर वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिनमें Sunset Dazzle, Arctic White और Dusk Blue कलर शामिल रहेंगे। कंपनी के बताया है कि Vivo V21 5G फोन 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा जो ओआईएस फीचर से लैस होगा।
Vivo V21 5G के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी फ्लैश भी मौजूद रहेगी। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। यह सेंसर भी ओआईएस फीचर से लैस रहेगा। वीवो का यह फोन 8 जीबी रैम सपोर्ट करेगा जिसके साथ 3 जीबी का एडिशनल रैम मैमोरी स्पेस भी मौजूद रहेगा। वीवो वी21 डुअल मोड 5G (SA/NSA) सपोर्ट करेगा।
लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा लीक की गई स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.44 इंच की ई3 एमोलेड डिसप्ले पर लाॅन्च किया जा सकता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं एंडराॅयड 11 ओएस के साथ इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का डायमनसिटी 800यू चिपसेट दिए जाने की बात लीक में कही गई है।
टिपस्टर के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 64एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। लीक की मानें तो यह फोन 29 अप्रैल को इंडिया में लाॅन्च हो सकता है।