Vivo ने हाल में भारतीय बाजार में V21 5G मॉडल को पेश किया है। इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम है और इसी रेंज में कंपनी का एक और मॉडल पहले से उपलब्ध है जिसका नाम है Vivo V20 Pro 5G। और खास बात यह कही जा सकती है कि इस को लॉन्च हुए भी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और फोन का स्टाइल और कैमरा काफी खास माना जा रहा है। ऐसे में यूजर्स के मन में सवाल आना लाजमी है कि यदि दोनों में से कौन सा फोन लेना बेस्ट रहेगा। आगे हमने एक छोटा सा कम्पैरिज़न किया है जिससे कि आप जान सकें कि कौन सा फोन बेस्ट साबित होता है।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो दोनों फोन पीछे से देखने में एक जैसे लगते हैं। ग्लाश फिनिश बॉडी है और ग्रेडियंट कलर का उपयोग किया गया है। कंपनी ने पिछले पैनल में जरा भी फर्क नहीं किया है। वहीं कैमरा प्लेसमेंट का स्टाइल भी एक जैसा ही है। फ्रंट में आते हैं तो आपको थोड़ा अंतर मिलेगा। जी हां! नॉच में फर्क है। एक फोन यानी Vivo V21 में एक कैमरे की वजह से छोटा सा वॉटर ड्रॉप नॉच वाला डिसप्ले देखने को मिलता है जबकि दूसरे फोन V20 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा होने की वजह से नॉच बड़ा हो जाता है। ऐसे में यहां किसी को आगे या पीछे नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि बैक तो एक समान है ही। यदि किसी में पंच होल भी डिसप्ले होता तो आगे पीछे कहते। वॉटर ड्रॉप नॉच पुराना ट्रेंड है और दूसरे का नॉच तो बड़ा है ही। इसे भी पढ़ेंः Vivo V21 5G Vs Realme X7 5G: एक नजर में देखें किसमें कितना है दम
डिसप्ले
Vivo V21 5G और Vivo V20 Pro 5G दोनों फोन में आपको 6.44 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने AMOLED पैनल का उपयोग किया है। फोन का आसपेक्ट रेशियो 20:9 है और रेजल्यूशन 1080 x 2404 पिक्सल। पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो वह भी समान है 409 पीपीआई। स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। ऐसे में कह सकते हैं कि क्या नया क्या पुराना। वीवो वी21 5जी और वीवो वी20 प्रो 5जी एक जैसा साबित होता है। इसे भी पढ़ेंः OPPO F19 vs Samsung Galaxy M31: जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी
हार्डवेयर
यहां आपको अंतर मिलता है। Vivo V21 को कंपनी ने MediaTek Dimensity 800U ऑक्टाकोर प्रोसेसर (2.4 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) पर पेश किया है। यह 5G चिपसेट है जो कि हाल में आया है। अब तक रियलमी के फोन हम इस पर देख चुके हैं। इसके साथ ही फोन में 8GB की रैम मैमोरी और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है।
वहीं Vivo V20 Pro 5G की बात की जाए तो कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर (2.4 GHz, Single core, Kryo 475 + 2.2 GHz, Single core, Kryo 475 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 475) पर पेश किया है। यह भी 5G प्रोसेसर है और अपनी परफॉर्मेंस का लोहा पहले ही मना चुका है। इस फोन में भी आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A52 रिव्यूः शानदार कैमरे के साथ देता है लंबा साथ निभाने का भरोसा
देखें लेटेस्ट वीडियोः Vivo V21 5G Review of Specifications, India Launch and Price
रही बात जीत हार की तो बता दूं कि यहां Vivo V20 Pro 5G बाजी मार जाता है। वी21 5जी मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर है और इसे हम 18 हजार के प्राइस ब्रैकेट में Realme के फोन में देख चुके हैं। वहीं 30 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में डायमेंसिटी 1000 प्रोसेसर बेहतर माना जाता है। जबकि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 इस प्राइस ब्रैकेट में बेहतर च्वाइस है।
कैमरा
कैमरे पर आएं तो Vivo V21 5G में आपको ट्रिपल कैमरा मिलेगा जो 64 MP का प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसमें f/1.79 अपर्चर वाला लेंस है जो वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसके अलावा OIS सपोर्ट भी दिया गया है। दूसरा सेंसर 8 MP का है और यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। यह अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा कैमरा 2 MP का है यह f/2.4 अपर्चर के साथ आता है और यह मैक्रो शॉट के लिए है।
फ्रंट की ओर रुख करें तो आपको 44 एमपी का OIS कैमरा मिलेगा। जीं हां! इसके फ्रंट कैमरे में भी ओआईएस दिया गया है।
वहीं वीवो वी20 प्रो 5जी की बात करें तो रियर कैमरा एक समान है। सिर्फ ओआईएस का अंतर है। मेन कैमरा 64 MP का है जो f/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा 2 MP का मैक्रो लेंस जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसमे ओआईएस सापोर्ट नहीं है। वहीं सेल्फी में आपको अतिरिक्त लेंस मिलता है। फ्रंट में 44 MP + 8 MP का डुअल कैमरा है। दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए दिया गया है।
देखें लेटेस्ट वीडियोः OPPO A54 Unboxing, Specifications, First Look, Launch in India and Price Rs 13,490
रही बात जीत—हार की तो कहा जा सकता है कि ओआईएस के दम पर रियर कैमरे में V21 आगे निकल जाता है लेकिन सेल्फी के लिए तो Vivo V20 Pro 5G को ही अच्छा कहा जाएगा। आपको अतिरिक्त लेंस मिलता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo V21 5G और Vivo V20 Pro 5G बैटरी और कनेक्टिविटी में भी एक जैस हैं। दोनों फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं यह 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। डुअल सिम फोन है और दोनों में 5G यूज कर सकते हैं। फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
Realme 8 5G vs Realme Narzo 30 Pro 5G vs Realme X7 5G: Speed Test
प्राइस
अब तक हमने देख लिया कि डिजाइन और डिसप्ले एक जैसा है, प्रोसेसर में Vivo V20 Pro 5G आगे है। कैमरे में रियर कैमरा Vivo V21 5G का अच्छा है तो सेल्फी रिजल्ट वी20 प्रो 5जी का। बैटरी और कनेक्टिविटी में कोई अंतर है ही नहीं।
रही बात कीमत की तो Vivo V21 5G को कंपनी ने 29,990 रुपये में पेश किया है। वहीं Vivo V20 Pro 5G भी इतने ही बजट में उपलब्ध है। ऐसे में मेरे हिसाब से V20 Pro मॉडल को लेना ज्यादा बेहतर होगा। यह फोन अच्छे परफॉर्मेंस को भरोसा देता है।