वीवो की अपकमिंग V21 सीरीज को लेकर पिछले साल नवंबर से खबरें सामने आ रही हैं। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Vivo इस सीरीज में तीन फोन- Vivo V21, Vivo V21 SE और Vivo V21 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, अब टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी है कि वीवो वी21 सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। मुकुल ने भारत में V21 SE स्मार्टफोन की IMEI डाटाबेस लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे इस बात की संभावना लगाई जा रही है कि भारतीय मार्केट वीवो वी21 एसई को जल्द पेश कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस नई सीरीज के अंदर आने वाले फोन्स को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
टिप्सटर द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में वीवो वी21 एसई का मॉडल नंबर V2061 गदेखा गया है। टिप्स्टर का कहना है कि नया वीवो फोन चीन में लॉन्च हुए iQOO U3 फोन का रीब्रैंडेड वर्ज़न होगा। iQOO U3 का मॉडल नंबर V2061A है। फिलहाल वीवो ने वीवो वी21 सीरीज के लॉन्च से जुड़ी कोई डेट या लीक शेयर नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि सीरीज अप्रैल में लॉन्च हो सकती है।
So yes, Vivo V21 series isn’t too far away from now. I can confirm that there will be a Vivo V21 SE.
The same device has already been registered on the Indian IMEI database.
Plus, the model number resonates with the iQOO U3, which has a Dimensity 800U SoC.#Vivo #VivoV21SE pic.twitter.com/74k19qy3qu— Mukul Sharma (@stufflistings) March 20, 2021
iQOO U3
आईक्यू यू3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20.07:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया था जो 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 401पीपीआई और एचडीआर 10 का सपोर्ट है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है।
iQOO U3 एंडरॉयड 10 पर काम करता है जो आईक्यू यूआई 1.5 पर कार्य करती है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस अलावा फोन में डाइमेंसिटी 800U चिपसेट है। वहीं, फोन में 6 जीबी/8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट भी मिलता है।
दमदार कैमरा और पावर
फोटोग्राफी के लिए आईक्यू यू3 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO U3 स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
iQOO U3 डुअल सिम फोन है जो वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए आईक्यू यू3 में 18वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।