1 मार्च को लॉन्च होगी Vivo V27 Series, देखें कौन-कौन से फोन की हो सकती है एंट्री

50MP Selfie camera phone Vivo V27 5G launched in india with 12gb ram know price and specifications
Highlights

  • Vivo V27 Series 1 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगी।
  • सीरीज़ के तहत Vivo V27, V27 Pro और V27e आ सकते हैं।
  • Vivo V27 Pro प्राइस 40 हजार के करीब हो सकता है।

Vivo V27 Series को कंपनी द्वारा कई दिनों से लगातार टीज़ किया जा रहा है। सीरीज़ के तहत Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं तथा कंपनी अपने नए मोबाइल फोंस की फोटोज़ और कई फीचर्स इंटरनेट पर दिखा भी चुकी है। वहीं अब ‘वी27 सीरीज़’ की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। आने वाली 1 मार्च को वीवो 27 स्मार्टफोंस इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे।

Show Full Article

vivo v27 launch date in india 1 march

Vivo V27 India Launch

वीवो कंपनी ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर वी27 सीरीज़ लॉन्च का काउंटडाउन शुरू कर दिया है जो आज से 8 दिन और 13 घंटे बाद का है। यानी आठ दिन बाद Vivo V27 Series 1 मार्च को लॉन्च होगा। इस दिन स्मार्टफोन सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च होगा और इसी वक्त इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। उल्टी गिनती के अनुसार 1 मार्च की दोपहर 12 बजे वीवो वी27 सीरीज़ का लॉन्च ईवेंट शुरू होगा। इसी दिन सीरीज़ के सभी स्मार्टफोंस के नाम और उनकी कीमत की पुष्टि होगी।

vivo v27 launch date in india 1 march

Vivo V27 Price

लीक में Vivo V27 और Vivo V27 Pro की कीमत शेयर की जा चुकी है। वी27 का प्राइस 35,000 रुपये के करीब बताया गया है। वहीं प्रो मॉडल को लेकर कहा गया है कि यह 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन की शुरूआती कीमत 40 हजार रुपये के करीब बताई गई है। यह भी पढ़ें: OPPO Reno 9 नहीं, डायरेक्ट Reno 10 series होगी इंडिया में लॉन्च! अहम डिटेल्स आई सामने

Vivo V27 Series Specifications

वीवो की ओर से कंपनी वेबसाइट पर खुलासा कर ​दिया गया है कि यह वी27 सीरीज़ में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 3डी डिस्प्ले दी जाएगी जो कर्व्ड पैनल पर बनी होगी। फोन की फोटोज़ को ऑफिशियल कर दिया गया है जिसमें लुक और डिजाईन को देखा जा सकता है। चर्चा है कि वीवो वी27 इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 7200 चिपसेट पर पर काम करेगा।

vivo v27 launch date in india 1 march

सामने आई डिटेल्स की मानें तो यह फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ले सकता है। बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। यह वीवो फोन black रंग के साथ ही color changing blue वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

vivo-v27-pro

वीवो वी27 प्रो मॉडल SONY IMX766V रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की पुष्टि भी कंपनी की ओर से प्रोडक्ट पेज पर कर दी गई है। चर्चा है कि यह स्मार्टफोन मॉडल मीडियाटेक डामेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस कर इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। सीरीज़ में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस और उनकी पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी 1 मार्च का इंतजार किया जा रहा है।

Key Specs

vivo V27 Pro
MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z | 8 GBProcessor
6.78 inches (17.22 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
50 MPSelfie camera
4600 mAh Battery
See Full Specs
vivo V27 Pro Price
Rs. 37,999
Go To Store
Rs. 37,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

OnePlus 11R Rs. 39,999
93%
vivo V27 Rs. 32,999
86%
iQOO Neo 7 Rs. 28,999
92%
OnePlus 11 Rs. 56,999
97%
See All Competitors

vivo V27 Pro Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here