Vivo V27 Pro 5G Price
वीवो वी27 प्रो 5जी फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह सबसे बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है।
Vivo V27 Pro के इन तीनों मैमोरी वेरिएंट्स का प्राइस क्रमश: 37,999 रुपये, 39,999 रुपये और 42,999 रुपये है। यह वीवो फोन आज से ही प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है जिसकी कीमत 6 मार्च से शुरू होगी। यह मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट व स्टोर्स पर से Noble Black और Magic Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।
Vivo V27 Pro 5G Specifications
वीवो वी27 प्रो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वीवो ने अपने इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.36एमएम है।
Vivo V27 Pro एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है और ओरिजनओएस 3 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह वीवो फोन मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी से लैस है जो एक्स्ट्रा 8जीबी रैम का सपोर्ट प्रदान करता है। यानी वी27 प्रो स्मार्टफोन 20जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो एफ/2.2 अपर्चर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V27 Pro एफ/2.45 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
पावर बैकअप के लिए इस वीवो फोन में 4,600एमएएच बैटरी दी गई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। Vivo V27 Pro 5G और 4G दोनों पर काम करता है तथा इसमें 7 5जी बैंड्स ही मिलते हैं। इस फोन का डायमेंशन 164.1×74.8×7.36एमएम और वजन 182ग्राम है।