Vivo V27 Series Launch
Vivo V27 Series को कंपनी ने अपने ट्वीट हैंडल के जरिये टीज़ कर दिया है। ट्वीट में किसी एक फोन मॉडल का नाम नहीं लिया गया है लेकिन ‘सीरीज़’ शब्द यह साफ कर रहा है कि कंपनी एक से अधिक मोबाइल फोन मार्केट में उतारेगी। इनके नाम Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e हो सकते हैं। नई स्मार्टफोन सीरीज़ को वीवो द्वारा #TheSpotlightPhone हैशटैग से प्रचारित किया जा रहा है जो स्मार्टफोन के कैमरा की खूबी को दर्शाता है।
A spotlight has the power to turn any ordinary moment into an occasion that completely, and deservingly, belongs to you.
Presenting you the all-new new #vivoV27Series, thoughtfully designed to put you in the spotlight.
Know More: https://t.co/8BbNLQWbOM
#TheSpotlightPhone pic.twitter.com/ItdX5ZlnPK
— vivo India (@Vivo_India) February 13, 2023
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव हुए फोन के प्रोडक्ट पेज की बात करें तो यहां भी कंपनी ने ‘कमिंग सून’ लिखा है। इस फोन पर फोन की फोटो भी शेयर की गई है जिसमें रिंग लाईट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर की बात करें तो यहां बेजल लेस कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। ऐसी स्क्रीन हमें ‘प्रो’ मॉडल में देखने को मिल सकती है। अब सिर्फ फोन की लॉन्च डेट अनाउंस होने का इंतजार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: 100W चार्जिंग और 32MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord 3 5G, सारी स्पेसिफिकेशन्स आ गई सामने
Vivo V27 Series Specifications
सामने आई डिटेल्स की मानें तो वीवो वी27 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 7200 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ले सकता है। बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। यह वीवो फोन black रंग के साथ ही color changing blue वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।
वीवो वी27 प्रो मॉडल की बात करें तो इसे भी मीडियाटेेक चिपसेट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी तथा Sony IMX कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन मॉडल मीडियाटेक डामेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। Vivo V27 का प्राइस 35,000 रुपये के करीब तथा Vivo V27 Pro स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपये की रेंज में रखी जा सकती है।