Vivo V27 सीरीज़ लॉन्च कन्फर्म! कंपनी ने टीज़ किए स्मार्टफोन, प्रोडक्ट पेज भी हुआ लाईव, यहां जानें सारी डिटेल्स

Highlights
  • Vivo V27 Series को कंपनी द्वारा ऑफिशियली टीज़ कर दिया गया है।
  • ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज लाईव हो गया है।
  • सीरीज़ में Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e लॉन्च हो सकते हैं।

91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि Vivo V27 Series बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट में सीरीज़ में शामिल होने वाले Vivo V27 और Vivo V27 Pro के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। वहीं अब वीवो इंडिया ने ‘वी27 सीरीज़’ लॉन्च को ऑफिशियली टीज़ कर दिया है। कंपनी ने ट्वीट शेयर करने के साथ ही इस नई स्मार्टफोन सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया है।

Show Full Article

Vivo V27 Series Launch

Vivo V27 Series को कंपनी ने अपने ट्वीट हैंडल के जरिये टीज़ कर दिया है। ट्वीट में किसी एक फोन मॉडल का नाम ​नहीं लिया गया है लेकिन ‘सीरीज़’ शब्द यह साफ कर रहा है कि कंपनी एक से अधिक मोबाइल फोन मार्केट में उतारेगी। इनके नाम Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e हो सकते हैं। नई स्मार्टफोन सीरीज़ को वीवो द्वारा #TheSpotlightPhone हैशटैग से प्रचारित किया जा रहा है जो स्मार्टफोन के कैमरा की खूबी को दर्शाता है।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव हुए फोन के प्रोडक्ट पेज की बात करें तो यहां भी कंपनी ने ‘कमिंग सून’ लिखा है। इस फोन पर फोन की फोटो भी शेयर की गई है जिसमें रिंग लाईट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर की बात करें तो यहां बेजल लेस कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। ऐसी स्क्रीन हमें ‘प्रो’ मॉडल में देखने को मिल सकती है। अब सिर्फ फोन की लॉन्च डेट अनाउंस होने का इंतजार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: 100W चार्जिंग और 32MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord 3 5G, सारी स्पेसिफिकेशन्स आ गई सामने

Vivo V27 Series Specifications

सामने आई डिटेल्स की मानें तो वीवो वी27 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 7200 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ले सकता है। बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। यह वीवो फोन black रंग के साथ ही color changing blue वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

vivo v27 series coming soon in india flipkart page live

वीवो वी27 प्रो मॉडल की बात करें तो इसे भी मीडियाटेेक चिपसेट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी तथा Sony IMX कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन मॉडल मीडियाटेक डामेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। Vivo V27 का प्राइस 35,000 रुपये के करीब तथा Vivo V27 Pro स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपये की रेंज में रखी जा सकती है।

Key Specs

vivo V27
MediaTek Dimensity 7200 | 8 GBProcessor
6.78 inches (17.22 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
50 MPSelfie camera
4600 mAh Battery
See Full Specs
vivo V27 Price
Rs. 32,999
Go To Store
Rs. 32,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo V27 Pro Rs. 37,999
91%
iQOO Neo 7 Rs. 29,999
93%
vivo V25 5G Rs. 27,999
88%
OnePlus 11R Rs. 39,999
94%
See All Competitors

LEAVE A REPLY