Vivo V27e प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानें यहां, 1 मार्च को लॉन्च होगा यह शानदार स्मार्टफोन

Highlights
  • Vivo V27e, Vivo V27 और Vivo V27 Pro के साथ लॉन्च होगा।
  • यह एक 4G Phone होगा जो MediaTek Helio G99 पर चलेगा।
  • वीवो वी27ई में 32MP Selfie और 64MP Rear Camera मिलेगा।

1 मार्च 2023 को वीवो वी27 सीरीज़ लॉन्च होने वाली है। कंपनी की ओर से तीन नए स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे जो Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e नाम के साथ बिकेंगे। वी27ई इनमें सबसे सस्ता मोबाइल हो सकता है जिसकी कीमत 20 हजार की रेंज में रखी जा सकती है। यह डिवाईस भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट BIS सहित कई जगह लिस्ट भी हो चुका है। आगे आप इंटरनेट पर अभी तक लीक हुई वीवो वी27ई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

vivo v27e launch date price features specifications details

Vivo V27e

  • 6.62″ FHD+ 120Hz display
  • 8GB+8GB RAM= 16GB RAM
  • MediaTek Helio G99
  • 32MP Selfie Camera
  • 64MP Triple Rear Camera
  • 66W 4,600mAh battery
  • वीवो वी27ई से जुड़े लीक्स व रिर्पोट्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.62 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन ई4 एमोलेड पैनल वाली होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया जाएगा। वहीं वी27ई इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस रहेगा।

    vivo v27e launch date price features specifications details

    Vivo V27e एंडरॉयड 13 पर लॉन्च किया जाएगा जो फनटच ओएस 13 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के ​लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है जो आक्टाकोर प्रोसेसर होगा। बताया जा रहा है कि फोन में 8जीबी रैम मैमोरी दी जाएगी जिसके साथ ही वी27ई 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम भी सपोर्ट करेगा। यानी यह मोबाइल फोन 16जीबी रैम की क्षमता पर परफॉर्म कर सकेगा।

    vivo v27e launch date price features specifications details

    फोटोग्राफी के लिए वीवो वी27ई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात सामने आई है। बताया गया है कि फोन के बैक पैनल पर ओआईएस फीचर से लैस 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V27e 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट कर सकता है।

    vivo v27e launch date price features specifications details

    Vivo V27e 4जी फोन होगा जिसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल में 4,600एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी। लीक की मानें तो यह फोन आईपी54 रेटिड होगा जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। वहीं इस फोन का डायमेंशन 162.51 x 75.81 x 7.7एमएम और वजन 185ग्राम बताया गया है।

    Key Specs

    vivo V27e
    MediaTek Helio G99 | 8 GBProcessor
    6.62 inches (16.81 cm) Display
    64 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
    32 MPSelfie camera
    4600 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    vivo V27 Rs. 32,999
    86%
    vivo V27 Pro Rs. 37,999
    91%
    vivo S15e Rs. 23,390
    0%
    vivo Y100 Rs. 24,290
    87%
    See All Competitors
    vivo V27e Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 23,990
    Release Date:20-Apr-2023 (Expected)
    Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
    Phone Status:Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY