Vivo V27e
वीवो वी27ई से जुड़े लीक्स व रिर्पोट्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.62 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन ई4 एमोलेड पैनल वाली होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया जाएगा। वहीं वी27ई इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस रहेगा।
Vivo V27e एंडरॉयड 13 पर लॉन्च किया जाएगा जो फनटच ओएस 13 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है जो आक्टाकोर प्रोसेसर होगा। बताया जा रहा है कि फोन में 8जीबी रैम मैमोरी दी जाएगी जिसके साथ ही वी27ई 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम भी सपोर्ट करेगा। यानी यह मोबाइल फोन 16जीबी रैम की क्षमता पर परफॉर्म कर सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वी27ई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात सामने आई है। बताया गया है कि फोन के बैक पैनल पर ओआईएस फीचर से लैस 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V27e 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट कर सकता है।
Vivo V27e 4जी फोन होगा जिसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल में 4,600एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी। लीक की मानें तो यह फोन आईपी54 रेटिड होगा जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। वहीं इस फोन का डायमेंशन 162.51 x 75.81 x 7.7एमएम और वजन 185ग्राम बताया गया है।