प्रमुख चीनी मोबाइल फोन निर्माता कपंनी ने हाल ही में दो नए फोन लॉन्च किए हैं। हालांकि इन फोंस को कंपनी ने चीन, थाईलैंड और मलेशिया सहित कुछ बाजार में लॉन्च किया था लेकिन 23 को इन्हें भारत में भी लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी भारत में एक इवेंट कर रही है। कंपनी ने वीवो वी5 प्लस और वीवो वी5 लाइट को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने वी5 को पेश किया था जिसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
जहां तक वीवो वी5 लाइट की बात है तो इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तो नहीं मिलेगा लेकिन लेकिन कंपनी ने 16-मेगापिकल के सेल्फी कैमरे से लैस किया है। इसके साथ ही फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में फ्रंट और बैक दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश मिलेगा।
जैसा कि लाइट नाम से ही आप समझ सकते हैं कि स्पेसिफिकेशन आपको वी5 की अपेक्षा थोड़े हल्के मिलेंगे। वीवो वी5 लाइट में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
क्रेडिट कार्ड के बराबर के इस 4जी फोन की कीमत है मात्र 1,999 रुपये
इसके साथ ही 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है। हालांकि साधारण एंडरॉयड फोन से इसे अलग बनाने के लिए कंपनी ने फनटच यूआई 3.0 से लैस किया है।
दोहरा सिम आधारित इस फोन में आपको 4जी सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं वीवो वी5 प्लस की बात करें तो यह थोड़ा अडवांस है। वी5 प्लस में डुअल सेल्फी कैमरा है जिसमें एक लेंस 20-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस 8-मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही सॉफ्टलाइट फ्लैश भी मिलेगा। फोन का रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। वीवो वी5 प्लस में 5.5-इंच की 2.5डी कर्व्ड फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है।
4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी नोट 4, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर आधारित है और फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है और इसमें आपको फनटच यूआई 3.0 देखने को मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है जो होम बटन पर ही दिया गया है।