वैसे तो सेल्फी का क्रेज कई सालों से छाया है लेकिन ओपो और वीवो जैसी कंपनियों ने इस क्रेज को और बढ़ाने क काम किया है। दोनों ने सेल्फी सीरीज में एक से बढ़कर एक फोन पेश किए जिसमें ताकतवर सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं अब वीवो ने अपने नए डिवाइस में सेल्फी के साथ फुल स्क्रीन डिसप्ले का तड़का लगाया है। कंपनी ने वीवो वी7 प्लस फोन को भारत में उतारा है जो 18:9 आस्पेक्ट नए स्क्रीन रेशियो के साथ उपलब्ध है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसे इनफिनिटी डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 21,990 रुपये है। इस कीमत को कम नहीं कहा जाएगा। ऐसे में आम यूजर के लिए यही सवाल होगा कि यह फोन इतना दमदार है कि आपके पैसों की पूरी वसूली कर सके या फिर एक साधारण फोन बनकर रह जाएगा। अपने लगभग 20 दिनों के उपयोग के दौरान हमने यही जानने की कोशिश की। सबसे पहले शुरुआत इसके डिसप्ले और डिजाइन से ही करते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 रिव्यू: ग्रेट नोट और कैमरे की बराबरी करना है मुश्किल
डिजाइन वह डिसप्ले
वीवो वी7 प्लस को फुल मैटल डिजाइन में पेश किया गया है और फोन की बिल्ट क्वालिटी बहुत अच्छी है। चुंकि बैजल लेस डिसप्ले है ऐसे में स्क्रीन के नीचे कोई भी बटन नहीं दिया मिलेगा। सभी बटन स्क्रीन पर ही दिए गए हैं। हां पावर और वॉल्यूम बटन बाएं पैनल में दिया गया है जबकि बाएं पैनल में सिम स्लाट दिया गया है। फोन के पिछले पैनल में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बड़ी स्क्रीन के बावजूद यह फोन देखने में स्लिम है और आपको काफी आकर्षित करेगा। इसकी मोटाई मात्र 7.7 एमएम है।
वीवो वी7 प्लस में आपको 5.9-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720ग1440 पिक्सल है। कंपनी ने आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे स्क्रैच से सुरक्षित रखता है। वैसे तो साधारण डिसप्ले में आप कमी नहीं निकाल सकते हैं लेकिन जब आप हाई डिफिनेशन ग्राफिक्स वाले गेम का उपयोग करेंगे तो थोड़ अहसास होगा। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि बड़ी डिसप्ले के बावजूद इनफिनिटी डिजाइन की वजह से यह फोन छोटा है और आसानी से आपकी हथेली में आ जाएगा या आप जेब में डालकर चल सकते हैं। अच्छे डिजाइन और बेहतर डिसप्ले के बावजूद पिक्सल डेंसिटी के मामले में यह थोड़ा पीछे कहा जाएगा। क्योंकि इस रेंज आज ज्यादातर फोन फुल एचडी डिसप्ले के साथ उपलब्ध हैं।
कल्ट बियॉन्ड रिव्यू: कम कीमत पर आर्कषक डिजाईन लेकिन प्रोसेसिंग थोड़ी धीमी
मैमोरी व प्रोसेसर
वीवो वी7 प्लस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर पेश किया गया है और यह विश्व का पहला फोन है जो इस चिपसेट के साथ उपलब्ध है। फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। अगर स्पेसिफिकेशन देखें तो रैम और रोम से आप शिकायत नहीं करेंगे लेकिन प्रोसेसर के बारे में बोल सकते हैं कि इस बजट में स्नैपड्रैगन 600 चिपसेट की आशा कर सकते हैं। 400 सीरीज चिपसेट 10,000 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं।
हालांकि यदि आपको फोन उपयोग कर खरीदारी करने का मौका मिले तो आप ऐसा नहीं कहेंगे क्योंकि हमें परफॉर्मेंस में कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। प्रयोग के दौरान हैवी गेम्स खेले गए और एक साथ कई एप्स खोले लेकिन कोई लैग नहीं मिला। फोन स्मूथली काम कर रहा था। वहीं हमें अच्छी बात यह लगी कि प्रयोग के दौरान कभी भी यह फोन गर्म नहीं हो रहा था। रही बात फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर की तो हमने कई बार उपयोग किया और वह कभी भी फेल नहीं हुआ। यह काफी तेज काम करता है और बेहद सटीक है।
नुबिया एन2 : दमदार बैटरी और शानदार डिसप्ले के बाद कैमरा और प्रोसेसर करता है निराश
कैमरा
हाल में लॉन्च वीवो के दूसरे फोन की तरह वी7 प्लस में भी आपको दमदार सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 24-एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। इसमें कोई शक नहीं कि इसका सेल्फी कैमरा बेहद शानदार है और आप इसे सबसे बेहतरीन सेल्फी फोन में से एक कह सकते हैं। सेल्फी केमरे के साथ आपको आॅटोफोकस और एचडीआर मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं सेल्फी कैमरे के साथ कंपनी ने फेस ब्यूटी और ग्रुप सेल्फी जैस आॅप्शन मिलेंगे। सेल्फी कैमरे के साथ फ्लैश दिया गया है और आप कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। कंपनी ने इसे डेफ्थ सेंसर के साथ पेश किया गया है और आप ब्लर बैकग्राउंड के साथ आप तस्वीर ले सकते हैं।
वहीं रियर कैमरे की बात की जाए तो अच्छी रोशनी की स्थिति में यह बेहतर तस्वीर लेता है लेकिन कम रोशनी यां रात में फोटो में आपको थोड़े ऐजेज मिलेंगे। फोन में पीडीएएफ सपोर्ट है और यह काफी तेजी से फोकस करता है। इसमें फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से फुलएचडी वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट करता है और वह भी बेहतर है।
सॉफ्टवेयर
पिछले कुछ माह में भारत में लॉन्च एंडरॉयड फोन को देखें कई फोन स्टॉक एंडरॉयड के साथ लॉन्च हुए हैं। इनमें कई चीनी मोबाइल निर्माता भी शामिल हैं लेकिन वीवो वी7 प्लस को फनटच ओएस 3.2 पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपेरटिंग सिस्टम 7.1 पर आधारित है। यह ओएस बहुत हद आईओएस से प्रभावित है। होम पैनल पर ही आपको ऐप्स दिखाई देंगे और क्विक सेटिंग उपर के बाजाए नीचे से स्वाइप करने पर आएगा। फोन में कुछ अच्छे ट्विक्स हैं जो बहुत उपयोगी हैं। लॉन्ग स्क्रीन शॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग इनमें से ही एक है।
कनेक्टिविटी
वीवो वी7 प्लस में दोहरा सिम सपोर्ट है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड अलग से दिया गया है। फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी 2.0 है। फोने के साथ यूएसबी ओटीजी सपोर्ट है और आप पेनड्राइव या किसी एक्सटर्नल डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं।
पावर बैकअप
इस फोन में कंपनी ने 3,225 एमएएच की बैटरी दी है। आज इससे कम के बजट में 4,000 और 5,000 एमएएच बैटरी वाले फोन हैं। ऐसे में यह थोड़ा कम कहा जा सकता है लेकिन बैटरी बैकअप के मामले में यह कमजोर नहीं है। बेहतर सॉफ्टवेयर आॅप्टिमाइजेशन की वजह से बड़ी स्क्रीन के बावजूद यह फोन आराम से एक दिन निकालने में सक्षम है।
निष्कर्ष
वीवो वी7 प्लस की कीमत 21,990 रुपये है। इस बजट में इस जैसा सेल्फी कैमरे वाला फोन कोई नहीं है। वहीं फुल बॉडी डिसप्ले भी इसकी उपयोगिता बढ़ाती है। इसमें कोई शक नहीं कि इस बजट में इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले फोन उपलब्ध हैं लेकिन वीवो वी7 प्लस का उपयोग आप जितना करेंगे उतना यह आपके बेहतर लगेगा। ऐसे में यदि आप आॅफलाइन स्टोर से फोन की खरीदारी करना पसंद करते हैं तो वी7 प्लस बेहतर डिइवाइस कहा जाएगा।
फोटो क्रेडिट: राज राउत