कल ही टेक कंपनी वीवो ने भारत में अपना सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन वीवो वी7 प्लस लॉन्च किया है। इस फोन को लेकर कहा जा रहा था कि वीवो कंपनी इसे एक्स20 नाम के साथ विश्व के अन्य बाजारों में पेश करेगी। लेकिन अब चीनी ब्लागिंग साइट पर एक्स20 की स्पेसिफिकेशन्स के साथ फोटो लीक हुई है जिसमें पता चलता है कि वीवो एक्स20 वीवो वी7 प्लस नहीं अपितु कंपनी का दूसरा फ्लैगशिप फोन है।
सैमसंग ने लॉन्च किया 8-इंच स्क्रीन वाला गैलेक्सी टैब ए (2017)
वेईबो पर लीक हुई इस फोटो में एक्स20 को बेहद ही कम बेज़ल्स पर दिखाया गया है। इस फोटो में फोन की सेटिंग्स का स्क्रीनशॉट लिया गया है जिसके अनुसार यह फोर एंडरॉयड 7.1.1 नुगट पर पेश किया जाएगा तथा 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करेगा।
वीवो एक्स20 को लेकर पहले सामनें आई जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन को 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश करेगी। इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी बताई गई है। माना जा रहा है कि रैम व स्टोरेज के लिहाज से यह फोन एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है।
शाओमी मी मिक्स 2 के साथ ही लॉन्च हो सकता है मी नोट 3, 8जीबी रैम से होगा लैस
वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर बताया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। वीवो एक्स20 आने वाले दिनों में चीन में लॉन्च किया जा सकता है।