कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 के दौरान टेक कंपनी वीवो ने अपनी उम्दा तकनीक का प्रदर्शन करते हुए विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन पेश किया था, जिसकी डिसप्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद था। इस फोन में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर इनविजिबल है यानि दिखाई नहीं देता। सीईएस में प्रस्तुत किए गए इस फोन से जहां पूरे टेक जगत में कौतुहल था, वहीं साथ ही यह जानने की उत्सुकता थी कि यह फोन कब बाजार में दस्तक देगा। वहीं अब इस फोन की लॉन्च की स्थित साफ नज़र होती आ रही है।
दरअसल वीवो द्वारा पेश किए इस अदृश्य फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में वीवो स्मार्टफोन को एक्स20 प्लस यूडी नाम के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन की फोटोज़ के साथ इसकी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। इस लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अब जल्द ही अंर्तराष्टीय बाजार में लॉन्च होकर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।
टेना के अनुसार वीवो एक्स20 प्लस यूडी एक बेज़ल लेस स्मार्टफोन होगा जिसमें 2160 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43-इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी। इस डिसप्ले की सबसे बड़ी खासियत यही होगी कि इसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। यह सेंसर फोन के फ्रंट पैनल पर दिखाई नहीं देगा लेकिन जैसे ही फोन का मालिक इसे टच करेगा यह अपने आप अनलॉक हो जाएगा।
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करेगा। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, गोल्ड और पिंक गोल्ड कलर में लॉन्च हो सकता है।
जियो 398 रुपये के रिचार्ज पर दे रही है 400 रुपये का कैशबैक और 300 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर हो सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,800एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि वीवो एक्स20 प्लस यूडी का तकरीबन 36,700 रुपये की कीमत पर लॉन्च करेगी।