5,000 रुपए सस्ते हुए Vivo के दो ताक़तवर फोन वीवो X50 और V19, जानें डिटेल

Exclusive Vivo V20 series to launch in India in October know specs price

Vivo ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए 2 पावरफुल स्मार्टफोन्स के दाम कम कर दिए हैं। कंपनी द्वारा Vivo X50 और Vivo V19 स्मार्टफोन्स के प्राइस में कटौती की गई है। कम कीमत में फिलहाल फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदे जा सकते हैं। टेक वेबसाइट MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दोनों ही फोन अपनी पुरानी कीमत पर सेल किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने Vivo X50 स्मार्टफोन के दाम 5,000 रुपए और Vivo V19 स्मार्टफोन के प्राइस में 3,000 रुपए कम किए हैं। आइए आगे आपको फोन की असली कीमत के बारे में बताते हैं।

Show Full Article

नया प्राइस

5000 रुपए की कटौती के बाद के बाद वीवो एक्स50 को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। प्राइस कट से पहले फोन 34,990 रुपए की कीमत सेल किया जा रहा था। यह प्राइस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की है। वहीं, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को अब 32,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 8GB रैम + 256GB वेरिएंट को 37,990 रुपए में सेल किया जा रहा है। दूसरी ओर Vivo V19 के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट को 21,990 रुपए और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को 24,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Vivo S7t 5G फोन लॉन्च, इसमें है 8GB रैम, 44MP डुअल सेल्फी और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा

Vivo X50 की स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X50 में 6.56-इंच फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिसप्ले दिया गया है जो कि पंच-होल कटआउट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा X50 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर की ताकत मौजूद है।स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा, 8-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Vivo X50 में 4,200mAh की बैटरी 33W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo V19

Vivo V19 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें इसमें 6.44 इंच का फुल HD+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और एंडरॉयड 10 पर बेस्ड FunTouch ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है। फोन के पीछे 4 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का मेन और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च होने वाला है दुनिया का पहला MediaTek Dimensity 1100 SoC वाला 5G फोन Vivo S9

पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट है।

Key Specs

vivo X50
Qualcomm Snapdragon 730 | 8 GBProcessor
6.56 inches (16.66 cm) Display
48 MP + 13 MP + 8 MP + 5 MPRear camera
32 MPSelfie camera
4200 mAh Battery
See Full Specs
vivo X50 Price
Rs. 31,990
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

OPPO Reno 4 Pro Rs. 34,999
84%
vivo V20 Pro Rs. 27,000
85%
vivo X60 Rs. 35,090
90%
vivo V20 Rs. 23,190
84%
See All Competitors

vivo X50 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here