Vivo X70 सीरीज़ को चीन में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने आज इस सीरीज को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज़ में Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ जैसे स्मार्टफोन को लाया गया है। हालांकि, चीन में इस सीरीज के अंदर Vivo X70 को भी पेश किया गया था जो कि इंडिया में पेश नहीं किया गया है। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि वीवो एक्स70 को भी आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। वहीं, अगर बात करें लॉन्च हुए दोनों स्मार्टफोन की तो यह दोनों ही अलग-अलग फीचर्स से लैस हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Vivo X70 Pro Plus के प्राइस, फुल स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी देंगे।
Vivo X70 Pro Plus स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X70 Pro Plus इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसमें 6.78-इंच की QHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, पंच होल कटआउट, Corning Gorilla Glass, और कर्व एज दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 Plus SoC के साथ Adreno 660 GPU, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है जिसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP डेप्थ सेंसर और 8MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है। वीवो के इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो के स्मार्टफोन को 4,450mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है।
वीवो के इस स्मार्टफोन को Android 11 पर आधारित OriginOS के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन के साइज की बात करें तो 164.5×75.2×8.9mm और वजन 209 ग्राम है।
Vivo X70 Pro Plus का प्राइस
Vivo X70 Pro+ की कीमत 79,990 रुपये है। यह दाम फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इस डिवाइस की प्री-बुकिंग आज से शुरु हो चुकी है। वहीं, फोन की सेल 12 अक्टूबर से होगी।