हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने इस साल अपनी Vivo X60 Series को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी की नेक्स्ट-जेनरेशन एक्स सीरीज मॉडल्स के बारे में जानकारी सामने आने लगी है। खबर है कि कंपनी वीवो एक्स60 सीरीज की अपग्रेड Vivo X70 series के स्मार्टफोन पर काम कर रही है। वहीं, अब 91mobiles को वीवो के एक अधिकारी ने अपना नाम ने छापने की शर्त पर जानकारी दी है कि वीवो एक्स 70, एक्स 70 प्रो और एक्स 70 प्रो प्लस सितंबर में लॉन्च होंगे। इसके अतिरिक्त, स्रोत ने भारत में अस्थायी वीवो एक्स70 और एक्स70 प्रो कीमतों का भी खुलासा किया है। हालांकि, हमें अभी फोन की किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।
Vivo X70 Pro, X70 Pro Plus का प्राइस
हमारे स्रोत के अनुसार, भारत में वीवो एक्स70 प्रो की कीमत लगभग 50,000 रुपये होगी। वीवो एक्स70 प्रो प्लस थोड़ा महंगा होगा, जिसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये है। हालांकि, स्रोत ने फिलहाल वीवो X70 की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन हम सुरक्षित रूप से इसे 50,000 रुपये से कम में पेश किए जाने का का अनुमान लगा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 12GB रैम के साथ धूम मचाने आए Vivo S10 और S10 Pro फोन, जानें क्या है प्राइस
Vivo X70 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स70 में एक बड़ा एफ/1.15 अपर्चर होगा, जिसके परिणामस्वरूप सेंसर प्रतिद्वंद्वी फोन की तुलना में अधिक रोशनी कैप्चर करेगा और उज्ज्वल छवियां तैयार करेगा। यह भी कहा जाता है कि पांच-अक्ष छवि स्थिरीकरण है; अगर सच है, तो वीवो एक्स70 इस तरह की सुविधा वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
इसके अलावा, लीक हुए वीवो एक्स70 स्पेसिफिकेशंस में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन वाला Samsung E4 डिस्प्ले शामिल है; हम पंच-होल डिज़ाइन और गोरिल्ला ग्लास 6 की भी उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि फोन में 4,500mAh की बैटरी, 66W फास्ट-चार्जिंग, Zeiss ऑप्टिक्स और स्नैपड्रैगन 888 SoC हैं। इसे भी पढ़ें: फिर नए अवतार में आने वाला है Vivo Y53s, लॉन्च से पहले जानें इस फोन के सभी फीचर्स
Vivo X70 सीरीज़ को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वीवो कंपनी भारतीय बाजार में अपनी सीरीज़ को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन चिपसेट पर ही लॉन्च करेगी। वहीं इस सीरीज़ में मौजूद सभी स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। अभी हमें वीवो एक्स70 सीरीज़ की कोई पुख्ता लॉन्च डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन इस बात का दावा जरूर किया गया है कि यह सीरीज़ सितंबर महीने में ही लॉन्च होगी। वहीं साथ ही सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन्स पर भी अभी कोई खास अपडेट नहीं आई है।