Vivo X90 और Vivo X90 Pro हुए ग्लोबली लॉन्च, अब होगी इंडिया में एंट्री! यहां पढ़ें दोनों स्मार्टफोंस की पूरी डिटेल

Highlights
  • Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो गए हैं।
  • ग्लोबल डेब्यू के साथ ही ये दोनों मोबाइल फोन अब बेहद जल्द भारत लाए जाएंगे।
  • 120W fast charging और MediaTek Dimensity 9200 इनकी खूबी है।

Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो गए हैं। पिछले साल नवंबर 2022 में यह सीरीज़ चाइना में पेश की गई थी जिसमें इन दोनों मोबाइल्स के साथ Vivo X90 Pro Plus भी आया था। अब वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो चीन के बाहर ग्लोबल मंच पर उतार दिए गए हैं जो बेहद जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। ये दोनों 5जी फोन तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स से लैस हैं जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।

Vivo X90 और X90 Pro की कीमत

वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो ग्लोबल मार्केट में सबसे पहले मलेशिया में लॉन्च हुए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में पेश हुए हैं जिसमें 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो Vivo X90 स्मार्टफोन MYR 3,699 (तकरीबन 70,000 रुपये) तथा Vivo X90 Pro मॉडल MYR 4,999 (तकरीबन 95,000 रुपये) में लॉन्च हुआ है। वनिला मॉडल को Breeze Blue और Asteroid Black तथा प्रो मॉडल को Legend Black vegan leather ऑप्शन में पेश किया गया है।

Vivo X90 5G phone launched know price and specifications details

Vivo X90 और X90 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ FHD+ OLED display
  • 12GB RAM + 256GB storage
  • MediaTek Dimensity 9200
  • 32MP Selfie Camera
  • 120W Fast Charging
  • वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुए हैं। यह Q9 Ultra-Vision AMOLED पैनल स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। दोनों ही स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा 1300निट्स ब्राइटनेस व 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करते हैं।

    50 mp camera 12 gb ram smartphone vivo x90 pro launched with Dimensity 9200 check specifications and price

    दोनों ही स्मार्टफोंस में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है जो 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। एंड्रॉयड 13 के साथ एक्स90 में जहां फनटचओएस 13 दिया गया है वहीं एक्स90 प्रो ओरिजनओएस 3 पर काम करते हैं। ये वीवो स्मार्टफोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 storage सपोर्ट करते हैं।

    Vivo X90 5G phone launched know price and specifications details

    Vivo X90 और X90 Pro स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करते हैं। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो एक्स90 में जहां 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं एक्स90 प्रो 50MP IMX989 सेंसर के साथ 12MP IMX663 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP IMX758 पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है।

    Vivo X90 5G phone launched know price and specifications details

    दोनों वीवो स्मार्टफोन 5G SA/ NSA और Dual 4G VoLTE सपोर्ट करते हैं। पावर बैकअप के लिए Vivo X90 में जहां 4,810एमएएच बैटरी दी गई है वहीं Vivo X90 Pro स्मार्टफोन 4,870एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। दोनों ही मोबाइल फोंस 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है तथा कंपनी ने अपने प्रो मॉडल को 50वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस किया है।

    LEAVE A REPLY