Vivo X90 Series को लेकर हाल ही में लीक सामने आया था जिसमें पता चला है कि वीवो कंपनी बेहद जल्द Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इन तीनों स्मार्टफोंस के कैमरा डिपार्टमेंट की डिटेल्स भी लीक में शेयर हुई थी। वहीं वीवो एक्स90 सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल वीवो एक्स90 प्रो प्लस चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है जहां लॉन्च से पहले ही Vivo X90 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
Vivo X90 Pro+ 5G specifications
वीवो एक्स90 प्रो प्लस 5जी फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर गत 10 नवंबर को लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि यह वीवो स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ज़ेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा जो 3.19गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ काम करेगा। इस स्मार्टफोन में सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ओएस दिए जाने की खुलासा हो गया है तथा साथ ही गीकबेंच पर यह वीवो मोबाइल 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है।
Vivo X90 Pro Plus के सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम दी जा सकती है तथा साथ ही यह स्मार्टफोन अन्य वेरिएंट्स में भी लॉन्च हो सकता है। यहां हम बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो वीवो एक्स90 प्रो+ को सिंगल-कोर में 1485 स्कोर दिया गया है तथा मल्टी-कोर में Vivo X90 Pro+ 5G को 4739 बेंचमार्क स्कोर प्राप्त हुआ है। लीक की बात भी करें तो वीवो एक्स90 प्रो प्लस में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस 4,700एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।
Vivo X90 Pro+ Camera
वीवो एक्स90 प्रो प्लस 5जी फोन के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो यह स्मार्टफोन बेहद पावरफुल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। Vivo X90 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX989 Carl ZEISS + 48MP Sony IMX598 ultra-wide lens + 50MP Sony IMX578 portrait lens + 64MP OmniVision OV64B periscope zoom कैमरा सेंसर्स देखने को मिल सकते हैं। इसी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।