Vivo ने भारत में पिछले महीने Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वीवो का यह स्मार्टफोन एंट्री लेवल का था जो कि Vivo Y01 के नाम से पेश किया गया था। वीवो ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। Vivo Y01 स्मार्टफोन को अब भारत में 8,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वीवो का यह फोन एक ही रैम और स्टोरेज कंफीग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Vivo का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट के बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यहां हम आपको Vivo Y01 की कीमत और स्पेसिपिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Vivo Y01 की कीमत
Vivo Y01 स्मार्टफोन को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन को वीवो ने 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। कीमत में कटौती के बाद इस फोन को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वीवो का यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया गया है।
Vivo Y01 स्पेसफिकेशन्स
Vivo Y01 स्मार्टफोन में 6.51-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन HD+ 720×1600 पिक्सल है। इस फोन में फ्रंट कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले के चारों पतले बैजल दिया गया है। यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 60Hz रिफ़्रेश रेट का डिस्प्ले दिया गया है। Vivo Y01 स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 SoC दिया गया है। इस फोन में 2GB की रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से 1TB तक की स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा वाले Redmi Note 11 Pro+ 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Vivo Y01 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 10W चार्जिंग दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 5MP फ़्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo Y01 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर रन करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।