वीवो वाई100 आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में उतारा दिया जाएगा। पिछले महीने ही 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में Vivo Y100 और Vivo Y56 इंडिया लॉन्च की जानकारी दी थी। वहीं आज हमें इन्हीं में से एक वाई100 स्मार्टफोन की ईमेज भी प्राप्त हो गई है। रिटेल सोर्स के जरिये मिली इन फोटोज़ में फोन कलर वेरिएंट्स व डिजाईन का खुलासा हो गया है। कंपनी इस मोबाइल फोन की रियर लुक तो दिखा चुकी है लेकिन हमारी रिपोर्ट में पहली बार Vivo Y100 का फ्रंट पैनल नज़र आया है।
Vivo Y100 का डिजाइन
कंपनी ने वीवो वाई100 के प्रोडक्ट पेज पर फोन के रियर पैनल को तो दिखा दिया है लेकिन इसके फ्रंट पैनल की लुक अभी तक शेयर नहीं की है। हमारी फोटो में देखा जा सकता है कि यह वीवो फोन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली डिस्प्ले पर बना है। यह नॉच ‘यू’ शेप वाली है जिसका साईज भी छोटा है। स्क्रीन तीन साईड्स के बेजल लेस है तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन के राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन मौजूद है।
Vivo Y100 स्मार्टफोन Black, Blue और Orange (Gold) कलर शेड्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं और रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें दो बड़ी रिंग मौजूद है। उपर वाली रिंग में दो कैमरा लेंस लगे हैं तथा नीचे वाली रिंग में एक सेंसर के साथ फ्लैश लाईट दी गई है। यह OIS फीचर भी प्रिंट है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है जिसके एक ओर स्पीकर मौजूद है तथा दूसरी ओर 3.5एमएम जैक दिया गया है।
Vivo Y100 की अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई1000 को लेकर बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 27,000 रुपये से लेकर 29,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है तथा साथ ही यह स्मार्टफोन 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आ सकता है। लीक की मानें तो यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 प्रोसेसर पर काम करेगा।
Vivo Y100 को 6.3 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है तथा फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसर वीवो वाई100 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करेगी।