Vivo Y100 का टीजर हुआ जारी, 8GB RAM के साथ इन धाकड़ फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

Highlights
  • Vivo Y100 में डाइमेंसिटी 900 SoC के साथ आ सकता है।
  • Vivo Y100 की कीमत Rs 27,000 हो सकती है।
  • स्मार्टफोन में 64MP camera और AMOLED डिसप्ले दी जा सकती है।

Vivo अपनी Y-सीरीज को एक्सपैंड करते हुए नया मोबाइल Vivo Y100 लाने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। काफी समय से इस हैंडसेट को लेकर लीक व जानकारियां सामने आ रहीं थीं। वहीं, अभ कंपनी ने इस Vivo Y100 के इंडिया लॉन्च का खुलासा कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट कर Vivo Y100 के रियर पैनल की लुक जारी की है। हालांकि, अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुई है। लेकिन, माना जा रहा है कि Vivo Y100 इस माह के आखिर तक Vivo Y56 के साथ इंडिया में लॉन्च होगा।

Show Full Article

Vivo Y100 Teaser

वीवो द्वारा जारी कि गए टीजर के मुताबिक, वीवो वाई100 कम से कम दो कलर ऑप्शन- रोज़ गोल्ड और ब्लू में पेश किया जाएगा। वहीं, इसके अलावा यह पुष्टि की गई है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान वीवो वाई100 की ब्रांड एंबेसडर होंगी। साथ ही लॉन्च से पहले स्मार्टफोन निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर “नोटिफाई मी” अलर्ट लाइव किया है, जो दिखाता इसका लॉन्च बस कुछ समय में होने ही वाला है। इसे भी पढ़ें: Vivo V27 और Vivo V27 Pro के लॉन्च से पहले जानें खूबियां, वीवो कर रहा बड़े धमाके की तैयारी

Vivo Y100 Specifications

वीवो वाई100 से जुड़ी जानकारी के अनुसार यह मोबाइल फोन एमोलेड पैनल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन एचडीआर10+ सपोर्ट करेगी तथा साथ में 1300निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। स्क्रीन साईज़ व स्टाईल कैसा होगा यह डिटेल तो पुख्ता नहीं हो पाई है लेकिन हमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की मिलने की उम्मीद है।

Vivo Y100 स्मार्टफोन को मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह वीवो फोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस होकर मार्केट में आएगा यह साफ हो गया है। हालांकि फोन के कितने 5G Bands सपोर्ट दिए जाएंगे यह बात में ही पुख्ता हो पाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस वीवो मोबाइल में एआरएम माली-जी68 एमपी4 जीपीयू देखने को मिलेगा जो 900मेगाहर्ट्ज़ पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: VIVO लाया एक और सस्ता 5जी फोन, कम कीमत में मिलेगी 12GB RAM की ताकत, देखें क्या है दाम

वीवो वाई100 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम मैमोरी पर एंट्री लेगा जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

Key Specs

vivo Y100
MediaTek Dimensity 900 MT6877 | 8 GBProcessor
6.38 inches (16.21 cm) Display
64 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
4500 mAh Battery
See Full Specs
vivo Y100 Price
Rs. 24,299
Go To Store
Rs. 24,999
Go To Store
Rs. 24,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY