Vivo Y100 Teaser
वीवो द्वारा जारी कि गए टीजर के मुताबिक, वीवो वाई100 कम से कम दो कलर ऑप्शन- रोज़ गोल्ड और ब्लू में पेश किया जाएगा। वहीं, इसके अलावा यह पुष्टि की गई है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान वीवो वाई100 की ब्रांड एंबेसडर होंगी। साथ ही लॉन्च से पहले स्मार्टफोन निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर “नोटिफाई मी” अलर्ट लाइव किया है, जो दिखाता इसका लॉन्च बस कुछ समय में होने ही वाला है। इसे भी पढ़ें: Vivo V27 और Vivo V27 Pro के लॉन्च से पहले जानें खूबियां, वीवो कर रहा बड़े धमाके की तैयारी
Are you ready to color your style? Stay tuned.
To know more, visit https://t.co/5bNAoMzp8i#ItsMyStyle #vivoY100 #ColorMyStyle #ComingSoon pic.twitter.com/L4AtKKnHC7
— vivo India (@Vivo_India) February 2, 2023
Vivo Y100 Specifications
वीवो वाई100 से जुड़ी जानकारी के अनुसार यह मोबाइल फोन एमोलेड पैनल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन एचडीआर10+ सपोर्ट करेगी तथा साथ में 1300निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। स्क्रीन साईज़ व स्टाईल कैसा होगा यह डिटेल तो पुख्ता नहीं हो पाई है लेकिन हमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की मिलने की उम्मीद है।
Vivo Y100 स्मार्टफोन को मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह वीवो फोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस होकर मार्केट में आएगा यह साफ हो गया है। हालांकि फोन के कितने 5G Bands सपोर्ट दिए जाएंगे यह बात में ही पुख्ता हो पाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस वीवो मोबाइल में एआरएम माली-जी68 एमपी4 जीपीयू देखने को मिलेगा जो 900मेगाहर्ट्ज़ पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: VIVO लाया एक और सस्ता 5जी फोन, कम कीमत में मिलेगी 12GB RAM की ताकत, देखें क्या है दाम
वीवो वाई100 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम मैमोरी पर एंट्री लेगा जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा।