Vivo Y100 Price
वीवो वाई100 ने सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही मार्केट में एंट्री ली है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 24,999 है। “Color Changing” टेक्नोलॉजी इस फोन की खूबी है जो UV light यानी सूरज की रोशनी में अपना रंग बदलती है। Vivo Y100 को आज से ही Twilight Gold, Pacific Blue और Metal Black कलर में अमेज़न तथा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। Kotak Mahindra, HDFC, ICICI और SBI कार्ड पर कंपनी 1500 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। यह भी पढ़ें: 120W Charging और 12GB RAM के साथ पावरफुल iQOO Neo 7 हुआ इंडिया में लॉन्च, फोन है गेमिंग के लिए खास
Vivo Y100 Specifications
- 6.38″ FHD+ 90Hz Display
- 8GB + 8GB = 16GB RAM
- MediaTek Dimensity 900
- 64MP Triple Rear Camera
- 16MP Selfie Camera
- 44W 4,500mAh Battery
वीवो वाई100 स्मार्टफोन 6.38 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन 360हर्ट्ज़ टच रिस्पांस रेट, 1300निट्स ब्राइटनेस और 60000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स से लैस है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। Extended RAM 3.0 तकनीक के जरिये फोन में अतिरिक्त 8जीबी रैम भी जोड़ी जा सकती है।
Vivo Y100 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमे एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक से लैस है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल बोका लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेंसर सपोर्ट करता है।
वीवो वाई100 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आया है जिसके साथ 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ओएस 13 पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच बैटरी दी गई है। यह फोन आईपी54 रेटिड है जो इसे धूल व पानी से सुरक्षित रखता है। बताते चलें कि इस वीवो फोन की मोटाई महज़ 7.73एमएम है।