[Exclusive] 64MP Camera के साथ आ रहा है Vivo Y100 5G फोन, लॉन्च से पहले ही जानें क्या हो सकता है प्राइस

Y55s
Highlights
  • Vivo Y100 में 64MP Rear Camera देखने को मिलेगा।
  • यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 5G प्रोसेसर पर काम करेगा।
  • Vivo Y100 फरवरी में Vivo Y56 के साथ इंडिया में लॉन्च होगा।

91मोबाइल्स ने हाल ही में एक एक्सक्लूसिव खबर के जरिये बताया था कि वीवो कंपनी अपनी ‘वाई’ सीरीज़ में Vivo Y56 और Vivo Y100 स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रही है। ये दोनों मोबाइल फरवरी में इंडिया में लॉन्च हो जाएंगे। वहीं अब हमारी टीम को इन्हीं में से एक वीवो वाई100 के प्राइस की जानकारी भी मिल गई है। यह वीवो फोन 27 हजार की रेंज में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo Y100 Price

प्राप्त जानकारी अनुसार वीवो वाई100 इंडिया प्राइस 27,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकता है। यह फोन के बड़े मैमोरी वेरिएंट का दाम हो सकता है तथा स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत इससे भी कम रखी जा सकती है। इतना तय है कि Vivo Y100 एक मिडबजट स्मार्टफोन के तौर पर भारतीय बाजार में एंट्री लेगा और फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

vivo y100 price in india revealed before launch know details in hindi
Vivo Y55s 5G

Vivo Y100 Specifications

  • 64MP Rear Camera
  • HDR10+ AMOLED display
  • MediaTek Dimensity 900
  • 6GB RAM + 128GB storage
  • वीवो वाई100 से जुड़ी जानकारी के अनुसार यह मोबाइल फोन एमोलेड पैनल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन एचडीआर10+ सपोर्ट करेगी तथा साथ में 1300निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। स्क्रीन साईज़ व स्टाईल कैसा होगा यह डिटेल तो पुख्ता नहीं हो पाई है लेकिन हमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: OPPO Reno 8T 5G फोन 3 फरवरी को होगा इंडिया में लॉन्च, जानें कितना होगा प्राइस और कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo Y100 स्मार्टफोन को मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह वीवो फोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस होकर मार्केट में आएगा यह साफ हो गया है। हालांकि फोन के कितने 5G Bands सपोर्ट दिए जाएंगे यह बात में ही पुख्ता हो पाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस वीवो मोबाइल में एआरएम माली-जी68 एमपी4 जीपीयू देखने को मिलेगा जो 900मेगाहर्ट्ज़ पर काम करेगा।

    vivo y100 price in india revealed before launch know details in hindi
    Vivo Y55s 5G

    वीवो वाई100 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम मैमोरी पर एंट्री लेगा जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि उम्मीद है कि फोन के अन्य मैमोरी वेरिएंट्स भी बाजार में उतारे जाएंगे। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सें​सर दिया जाएगा जो ओआईएस तकनीक से लैस होगा। फोन के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।

    LEAVE A REPLY