91मोबाइल्स ने हाल ही में एक एक्सक्लूसिव खबर के जरिये बताया था कि वीवो कंपनी अपनी ‘वाई’ सीरीज़ में Vivo Y56 और Vivo Y100 स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रही है। ये दोनों मोबाइल फरवरी में इंडिया में लॉन्च हो जाएंगे। वहीं अब हमारी टीम को इन्हीं में से एक वीवो वाई100 के प्राइस की जानकारी भी मिल गई है। यह वीवो फोन 27 हजार की रेंज में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Y100 Price
प्राप्त जानकारी अनुसार वीवो वाई100 इंडिया प्राइस 27,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकता है। यह फोन के बड़े मैमोरी वेरिएंट का दाम हो सकता है तथा स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत इससे भी कम रखी जा सकती है। इतना तय है कि Vivo Y100 एक मिडबजट स्मार्टफोन के तौर पर भारतीय बाजार में एंट्री लेगा और फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Vivo Y100 Specifications
वीवो वाई100 से जुड़ी जानकारी के अनुसार यह मोबाइल फोन एमोलेड पैनल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन एचडीआर10+ सपोर्ट करेगी तथा साथ में 1300निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। स्क्रीन साईज़ व स्टाईल कैसा होगा यह डिटेल तो पुख्ता नहीं हो पाई है लेकिन हमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: OPPO Reno 8T 5G फोन 3 फरवरी को होगा इंडिया में लॉन्च, जानें कितना होगा प्राइस और कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y100 स्मार्टफोन को मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह वीवो फोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस होकर मार्केट में आएगा यह साफ हो गया है। हालांकि फोन के कितने 5G Bands सपोर्ट दिए जाएंगे यह बात में ही पुख्ता हो पाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस वीवो मोबाइल में एआरएम माली-जी68 एमपी4 जीपीयू देखने को मिलेगा जो 900मेगाहर्ट्ज़ पर काम करेगा।
वीवो वाई100 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम मैमोरी पर एंट्री लेगा जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि उम्मीद है कि फोन के अन्य मैमोरी वेरिएंट्स भी बाजार में उतारे जाएंगे। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो ओआईएस तकनीक से लैस होगा। फोन के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।